Human Nature यानि मानव स्वभाव ऐसा है कि वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करता है, जिससे कि लोग उसे नोटिस करें. कुछ इसी तरह की कोशिश एक जापानी महिला ने भी की है. इस महिला ने बिलकुल कबूतर की तरह दिखने वाले जूते पहने हुए हैं. किसी ने उसके इन अनोखे जूतों की फ़ोटो खींचकर इंटरनेट पर डाल दी.

इंटरनेट पर लोग इन कबूतरी जूतों को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. ज़्यादातर लोगों को ये अजीब और भद्दे लग रहे हैं. लेकिन Fashion की दुनिया का इतिहास रहा है कि जो चीज़ें जितनी ज़्यादा अजीब होती हैं, वो उतना ही ज़्यादा ट्रेंड करती हैं. इससे पहले भी Selfie वाले जूते, पूरे पैर में लपेटने में वाले अजीब जूते Fashion की दुनिया में ट्रेंड कर चुके हैं. हाई हील वाली सैंडिल न जाने कितनी बार लड़कियों को मुंह के बल गिरा चुकी है, लेकिन वो आज भी फैशन में है.

अजीब लगने के बाद भी लोग ट्रेंडसेटर बनने के नाम पर इसे अपना सकते हैं. अगर कोई इस अजीब ट्रेंड के लिये टोकेगा, तो उसे ‘ये नया ट्रेंड है’ कहकर, चुप करा देना.