सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) के देशभर में 1,000 से अधिक सैलून हैं. वो ‘हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड’ के CEO हैं. जावेद हबीब का कैंची और बाल से पुश्तैनी नाता रहा है. हेयर कटिंग उनके परिवार का पुश्तैनी काम है. आज़ादी से पहले जावेद हबीब के दादा ब्रिटिश अधिकारियों बाल काटा करते थे, जबकि बाद में उनके पिता पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट बन गये. जावेद हबीब का परिवार राष्ट्रपति भवन में रहा करता था, इसलिए उनका जन्म भी राष्ट्रपति भवन में ही हुआ था.

ये भी पढ़िए: जानिए कौन हैं सेलेब्रिटी हेयर स्टाइलिस्ट Aalim Hakim, जो ‘धोनी’ समेत कई सेलेब्स को दे चुके हैं धांसू लुक

wikipedia

जावेद हबीब का परिवार मूलरूप से यूपी के शामली स्थित जलालाबाद क़स्बे का रहने वाला है. जावेद का जन्म 26 जून, 1963 को राष्ट्रपति भवन के ब्लॉक 12 स्थित हाउस नंबर 32 में हुआ था. जावेद के दादा नज़ीर अहमद लॉर्ड माउंटबेटन समेत कई ब्रिटिश अधिकारियों के पर्सनल हेयर ड्रेसर हुआ करते थे. सन 1947 में जब देश आज़ाद हुआ तो उनके दादा को ‘राष्ट्रपति भवन’ का बार्बर नियुक्त कर लिया गया. बाद में पिता हबीब अहमद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के पर्सनल हेयर स्टाइलिस्ट रहे.

facebook

जावेद हबीब के पिता हबीब अहमद पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी के ही नहीं, बल्कि ओबरॉय, राजमाता गायत्री देवी और देश के कई राष्ट्रपतियों के पर्सनल हेयर ड्रेसर भी रहे. जावेद होटल मैनेजमेंट का कोर्स करना चाहते थे, लेकिन पिता ने उन्हें परिवार की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए लंदन के एक ‘हेयर डिज़ाइनिंग स्कूल’ भेज दिया था. लंदन में जावेद ने सनसिल्क में नौकरी भी की थी.

facebook

McDonald’s से आया बिज़नेस का आइडिया

लंदन में रहते हुए जावेद हबीब McDonald’s के स्टोर से बेहद प्रभावित हुए और यहीं से उन्हें बिज़नेस का आइडिया आया. जावेद को लगा जब बर्गर दुनियाभर में बेचा जा सकता है तो हेयर ड्रेसिंग तो इंसान की ज़रूरत है, उसे भी बिज़नेस के तौर पर आगे बढ़ाया जा सकता है. भारत लौटने के बाद जावेद ने पिता के सैलून में काम किया, लेकिन उन्हें ज़्यादा कुछ करने को नहीं मिल रहा था. इसके बाद उन्होंने केरल में अपना पहला हेयर ड्रेसिंग आउटलेट खोला.

facebook

5 साल में खोल डाले 50 से अधिक आउटलेट

जावेद हबीब शुरुआत में अपने हेयर ड्रेसिंग आउटलेट में लोगों को हेयर कटिंग और ग्रूमिंग की ट्रेनिंग दिया करते थे. शुरुआत में पिता को उनका काम पसंद नहीं आया, लेकिन आउटलेट की सफलता के बाद वो राजी हो गए. एक समय था जब जावेद 15-15 घंटे काम किया करते थे. ये उनकी मेहनत का ही नतीजा था की अगले 5 साल में उन्होंने देशभर में 50 से अधिक आउटलेट खोल डाले.

facebook

टाइम्स और फ़ोर्ब्स पत्रिका में छपने वाले एकमात्र हेयर स्टाइलिस्ट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़, जावेद हबीब की कंपनी ‘जावेद हबीब हेयर एंड ब्यूटी लिमिटेड’ के देश में क़रीब 1000 आउटेलट चल रहे हैं. इसके अलावा जावेद के दुबई, सिंगापुर, नेपाल और बंग्लादेश में भी सैलून हैं. टाइम्स और फ़ोर्ब्स पत्रिका में छपने वाले एकमात्र हेयर स्टाइलिस्ट भी जावेद हबीब ही हैं. जावेद हबीब बिज़नेस के अलावा उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया है. साल 2019 में इन्होने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी.

ये भी पढ़िए: मिलिए अनंत अंबानी के ट्रेनर विनोद चन्ना से, जिन्होंने 18 महीनों में किया था उनका 108 किलो वजन कम