किस डे हर साल 13 फ़रवरी को पूरी दुनिया में सेलिब्रेट किया जाता है. हालांकि, अगर आप इस आर्टिकल में बिना परमिशन के किस करने के मौक़े ढूंढने आए हैं. तो आपको यहां सिर्फ़ और सिर्फ़ निराशा ही मिलेगी. क्योंकि जनाब जान लीजिए कि ऐसे कोई मौक़ों का वजूद नहीं है और ना ही होना चाहिए. हर रिश्ते में कंसेंट यानी सहमति एक महत्वपूर्ण बात है है. अगर आपके पार्टनर की रज़ामंदी नहीं है, तो आप बिना परमिशन उन्हें किस तो क्या उन्हें छू भी नहीं सकते.

Kiss Day Tips
nationaltoday

ये भी पढ़ें: अपने रिलेशनशिप में हेल्दी बाउंड्री सेट करने के 8 उदाहरण, जो आपके रिश्ते को बनाएंगे और भी मज़बूत

आज की दुनिया में डेटिंग कल्चर ख़ासतौर से टेक्नोलॉजी के आने के बाद काफ़ी तेज़ी से बदल रहा है. ह्यूमन बिहेवियर काफ़ी जटिल है और किसी की सीमाओं को पार करने से बचने के लिए, रिलेशनशिप में दोनों पार्टनर को सेम पेज पर होना चाहिए. इसलिए आपको याद दिलाने के लिए अपने कैम्पेन #LoveKiBoundary के ज़रिए हम आपको कंसेंट का सीधा सा मतलब भी समझा देते हैं. कंसेंट का मतलब होता है सहमति या किसी चीज़ को चुनने का अधिकार. हम सभी को ये चुनने का अधिकार है कि हम किसी और के साथ किस, टच या सेक्सुअल एक्टिविटी करना चाहते हैं या नहीं. सेक्सुअल एक्टिविटी में सेक्स, किस या टच करना शामिल है.

zeenews

अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं, तो भी आपको इस विचार से बिल्कुल भी अपने आपको दूर कर लेना चाहिए कि आप अपने पार्टनर को अपनी मर्ज़ी के हिसाब से कभी भी या किसी भी परिस्थिति में किस कर सकते हैं. आपको ये समझना होगा कि दो लोगों के बीच किस होना इंटिमेसी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसमें एक नहीं बल्कि दोनों की सहमति और कम्फ़र्ट लेवल ज़रूरी होता है. आप अपने पार्टनर से कंसेंट के लिए इन तरीक़ों से भी पूछ सकते हैं.

  • क्या ये सही है?
  • क्या मैं आपको किस कर सकता/सकती हूं?
  • क्या आप इस चीज़ को मेरे साथ ट्राई करना चाहेंगे/चाहेंगी?
  • क्या आप चाहते/चाहती हैं कि मैं इसे जारी रखूं?
  • आपको कैसा फ़ील हो रहा है?
telegraph

ये भी पढ़ें: #LoveKiBoundary: प्यार की भी होती हैं कुछ हदें, ये बात इन 7 तरह की रिलेशनशिप बाउंड्रीज़ से समझें

इसके साथ ही अगर आप एक नए-नवेले रिश्ते में हैं, तो आपको ये समझना ज़रूरी है कि किस करने का मतलब ये बिल्कुल भी नहीं होता कि आपका पार्टनर रिश्ते में फिज़िकल इंटिमेसी को अगले लेवल पर ले जाने के लिए रेडी है. अगर किसी व्यक्ति ने एक बात पर सहमति जताई है, इसका मतलब ये नहीं है कि उन्होंने हर चीज़ के लिए सहमति दे दी है. साथ ही अगर आप किसी व्यक्ति के साथ इंटीमेट होने में सहज नहीं महसूस कर रहे हैं, तो आप उन्हें साफ़ तौर पर मना कर सकते हैं.

ये महत्वपूर्ण है कि आप अपनी इच्छा को दूसरों पर ना थोपें. तो नए रिश्ते में फ़िजिकल इंटिमेसी की स्टेज पर आने के लिए आपका अपने पार्टनर को रिस्पेक्ट करना और एक ओपेन व ईमानदार कम्युनिकेशन पर काम करना सबसे पहला कदम होना चाहिए. इस बात का सम्मान करने कि आवश्यकता है कि इंटिमेसी को अगले स्टेज पर ले जाने के लिए आपके पार्टनर का समय आपके अपने से बहुत अलग हो सकता है. किसी से सीधे पूछना ये सुनिश्चित करने का सबसे अच्छा तरीका है कि वे सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर रहे हैं या नहीं. ये भी ध्यान रखना ज़रूरी है कि कंसेंट कोई परमानेंट चीज़ नहीं है. इसलिए आपको हमेशा इस प्रक्रिया को दोहराना होगा.

stylecraze

तो हमारे कैम्पेन #LoveKiBoundary के ज़रिए हमारा किस डे सेलिब्रेट करने के लिए फड़फड़ा रहे व्यक्तियों से अनुरोध है कि इस दिन ‘किस’ के साथ ही दिमाग़ में ‘कंसेंट’ जैसे शब्द का ख़ास ख्याल रखें.