Quietest Room In The World: शोरगुल भरी इस दुनिया में हर इंसान एक एकांत जगह चाहता है, जहां वो कुछ वक़्त सुकून के बिता सके. इसके लिए लोग ट्रैफ़िक और शोर शराबे से दूर पहाड़ों पर जाते हैं क्योंकि हिल स्टेशन्स का माहौल काफ़ी शांत होता है. हम सभी भीषण ट्रैफ़िक और शोर शराबे से घिरे हुए हैं इसलिए बस शांति ढूंढा करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं दुनिया में एक ऐसी जगह है जहां एक कमरा इतना शांत (Quietest Room In The World) है कि उसका नाम Guinness World Records में दर्ज है.

Quietest Room In The World
Image Source: soundacousticsolutions

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड का वो अनोखा गांव, जहां आज भी है ‘पांचाली विवाह’ का प्रचलन

दुनिया का ये सबसे शांत कमरा अमेरिका में है और ये कमरा इतना शांत है कि, जो सुकून और शांति ढूंढते हैं वो भी यहां पर 5 मिनट से ज़्यादा नहीं टिक पाएंगे.

CNN के मुताबिक.,

वॉशिंगटन के Redmond स्थित माइक्रोसॉफ़्ट हेडक्वार्टर में बने इस शांत कमरे को Anechoic Chamber कहा जाता है. इस कमरे की आवाज़ माइनस 20.35 डेसीबल मापी गई है और कहते हैं कि बड़े से बड़े शांतिप्रिय लोग यहां पर 1 घंटे से ज़्यादा टिक नहीं सकते हैं. ये कमरा कंपनरोधी है.

Quietest Room In The World
Image Source: cdn-si-edu

इस कमरे में 6 दीवारें हैं, जो 1-1 फ़ीट मोटी और 21-21 फ़ीट लंबी, चौड़ी और ऊंची हैं. इसलिए बाहर की आवाज़ अंदर आने का सवाल ही नहीं उठता है. ऐसे में बाहर की आवाज़ अंदर पहुंचने का सवाल ही नहीं उठता. इस कमरे की बनावट में एक ख़ासियत ये है कि, भले ही बाहर की आवाज़ अंदर नहीं आती, लेकिन जो भी अंदर है उसकी आवाज़ गूंजती भी नहीं है, जिसकी वजह कमरे में लगे फ़ाइबर ग्लास हैं.

Quietest Room In The World
Image Source: ytimg

NDTV की रिपोर्ट के अनुसार, Anechoic Chamber के डिज़ाइनर और Speech And Hearing ScientistHundraj Gopal’ ने अपने एक ईमेल में कहा था, जिसे Outlet ने छापा था,

इस कमरे में इतनी शांति है कि बहुत धीमी आवाज़ें भी स्पष्ट रूप से सुनी जा सकती हैं, जब आप अपना सिर घुमाते हैं आप उस गति को सुन सकते हैं. यहां तक कि, इस कमरे में बैठा इंसान अपनी धड़कनें और ब्लड सर्कुल्शन की आवाज़ें तक सुन सकता है.

Quietest Room In The World
Image Source: thesun

आगे बताया,

दोनों कमरों को स्टील और कंक्रीट से घोंसले की आकृति में बनाया गया है, जो एक दूसरे से बिलकुल अलग हैं और दोनों की कमरों की आवाज़ें भी नहीं आती हैं.

Quietest Room In The World
Image Source: classicfm

ये भी पढ़ें: पत्थर के कबाब कैसे बन गए हैदराबाद की पहचान, शिकार पर गए इस निज़ाम से जुड़ा है इसका इतिहास

रिपोर्ट के मुताबिक़, अब तक इस कमरे में जो शख़्स सबसे ज़्यादा रुका है उसकी टाइमिंग 45 मिनट हैं. उनके मुताबिक़, इतनी देर तक रुकने के बाद खड़े होने में समस्या होने लगी थी और भ्रमित होने जैसा महसूस हो रहा था.

क्या आप भी दुनिया के सबसे शांत कमरे का अनुभव करना चाहते हैं?