ज़िंदगी में आने हर वाला लम्हा हमें कुछ सिखा कर जाता है. फिर चाहे वो लम्हा घर का हो या ऑफ़िस. घर की बातें कभी और करेंगे. आज बात करते हैं ऑफ़िस के लम्हों की. बहुत सारे लोगों के लिये ऑफ़िस वो जगह हो सकती है, जहां वो काम करके ज़िंदगी गुज़र-बसर करते हैं. पर हकीक़त कुछ और ही है. अगर आप ध्यान दें, तो पायेंगे कि ऑफ़िस लाइफ़ भी हर दिन हमें कुछ न कुछ सिखाती है.
जैसे आप ऑफ़िस से ये चीज़ें सीख सकते हैं:
1. अगर आप रोज़ाना टाइम से पहुंचते हैं, तो समय की कीमत जान चुके हैं आप.

2. दोस्त सिर्फ़ स्कूल और कॉलेज में ही नहीं, बल्कि ऑफ़िस में भी बनते हैं.

3. लोगों की परख करना सीख जाते हैं.

4. सैलरी के हिसाब से अपनी लाइफ़ चलाना जान जाते हैं.

5. कभी-कभी इग्नोरेंस अच्छी होती है और ये चीज़ आपको ऑफ़िस से बेहतर कहां पता चल सकती है.

6. सेल्फ़ मोटिवेशन.

7. घर और ऑफ़िस के काम को अलग-अलग रखना.

8. लोगों से बात करने तरीका आ जाता है.

9. प्रेशर में हालातों को मैनेज करना आ जाता है.

10. काम के प्रति ईमानदार हो, तो उसका फल प्रोमशन के तौर पर दिख जाता है.

11. कहां पर कैसे कपड़े पहनने हैं इसकी समझ हो जाती है.

आपने अपनी ऑफ़िस लाइफ़ से क्या सीखा है?
Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.