कई बार फ़ोटोग्राफ़र सिर्फ़ तस्वीर नहीं लेते हैं, बल्कि उनमें कई कहानियां भी क़ैद कर लेते हैं. इसलिये कुछ तस्वीरें देखते ही हम उनकी ओर मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. ऐसा लगता है कि मानों हम फ़ोटोज़ के ज़रिये किसी लम्हे को जी रहे हो. Alex नामक फ़ोटोग्राफ़र ने भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें कैप्चर की, जिन्हें कई कहानियां क़ैद हैं.
कमाल की बात ये है कि फ़ोटोग्राफ़र ने ये तस्वीरें अपनी बीमारी के दौरान क्लिक की थीं और उनकी एडटिंग हॉस्पिटल में की थी. फ़ोटोग्राफ़र को तस्वीरों के ज़रिये कहानियां बयां करना पसंद है. बस अपने इस श़ौक के चलते वो कुछ कहानियां आप सबके लिये लेकर हाज़िर है.
ये भी पढ़ें: प्रकृति और इंजीनियरिंग जब मिल कर कलाकारी करते हैं तो नज़ारा कुछ इन 20 फ़ोटोज़ जैसा होता है
1. ख़ूबसूरत रात में इस जगह की ख़ूबसूरती और बढ़ गई है
2. ये दिल
3. अद्भुत
4. फ़ोटोग्राफ़ी भी कमाल की चीज़ है
5. काश हम भी यहां जा पाते
6. मस्त सीन लग रहा है
7. दुनिया सच में बेहद ख़ूबसूरत है
8. अकल्पनीय
9. ऐसे रास्तों पर हर मंज़िल आसान लगती है
10. कौन जाना चाहेगा यहां?
11. वाह… वाह… वाह…
12. अति सुंदर
13. प्यारी तस्वीर और मनमोहक नज़ारा
14. मैजिक
15. सफ़र अभी बाक़ी है
तस्वीरें देखने के बाद मन में जो भी ख़्याल आये कमेंट में बयां कर सकते हो.