Magical Things To Do In Delhi Winters: दिल्ली की सर्दी वर्ल्ड फ़ेमस है. जिसे इसका हाल जानना हो तो यहां सर्दियों में 2-4 दिन गुज़ार कर देखे. अगर इस साल (जनवरी 2023) की बात करें तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है दिल्ली में. लेकिन इसका असली मज़ा तो तब है जब घूमना-फिरना और खाना पीना हो.

delhi winter
jakson

आज हम आपको अपने #ChillHaiDilli कैंपेन में कुछ ऐसी एक्टिविटीज़ के बारे में बताएंगे जिन्हें आप दिल्ली में करने के बाद अपनी विंटर्स को हमेशा-हमेशा के लिए यादगार बना लेंगे. इसमें बड़ों से लेकर बच्चों तक, सबके लिए कुछ न कुछ है.

Magical Things To Do In Delhi Winters

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: दिल्ली के इन 8 जगहों पर मिलता है विंटर स्पेशल फ़ूड, दिल को छू जाएगा इनका स्वाद

1. दिल्ली हाट (Dilli Haat)

Dilli Haat
connectingtraveller

सर्दियों में बिस्तर से निकल आपको एक बार दिल्ली हाट ज़रूर जाना चाहिए. यहां आपको अलग-अलग राज्यों का फ़ूड, म्यूज़िक और सामान आदि ख़रीदने को मिलेगा. यकीन मानिये ये एक्सपीरियंस आप ज़िंदगी भर नहीं भूलेंगे. यहां आए दिन कई इवेंट भी होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: घंटेवाला: दिल्ली की 225 साल पुरानी वो दुकान, जिसकी मिठाई के शौक़ीन मुग़ल और अंग्रेज़ भी थे

2. आईस स्केटिंग (Ice Skating)

iSKATE
lbb

सही सुना आपने आप दिल्ली-एनसीआर में आईस स्केटिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं. गुरुग्राम के iSKATE में आप इसका आनंद ले सकते हैं. परिवार और दोस्तों के साथ विंटर्स में एक यादगार दिन बिताने का ये एक अच्छा ज़रिया है. Ambience Mall में है ये शानदार प्लेस.

3. हॉट चॉकलेट (Hot Chocolate)

hot chocolate
bbc

कॉफ़ी और चॉकलेट के शौकीन हैं तो आपको Cafe Dori जाना चाहिए. यहां की हॉट चॉकलेट काफ़ी फ़ेमस है, दिल्ली की सर्दियों को इंजॉय करने का इससे अच्छा तरीका क्या होगा. छत्तरपुर के इस कैफ़े का इंटीरियर भी बहुत ही शानदार है. यहां अपने सोशल मीडिया के लिए कूल पिक्स भी क्लिक कर सकते हैं.

4. गरमा गरम चाय (Hot Teat)

chai
carameltintedlife

दिल्ली घूमने की बात हो और चाय न हो ऐसा हो ही नहीं सकता. वैस भी ठंड से बचने का बेस्ट तरीका है चाय की चुस्की लेना. इसके लिए आपको कनॉट प्लेस जाना चाहिए. यहां नेताजी चाय वाला की कुल्हड़ वाली चाय आपका दिल जीत लेगी.

5. चंपा गली में विंडो-शॉपिंग (Window-Shopping In Champa Gali)

champa gali shopping
cloudinary

विंटर्स में शॉपिंग करने का मन है तो आपको साकेत की चंपा गली का रुख करना चाहिए. सर्दियों में धूप खिली हो या न खिली हो लेकिन यहां शॉपिंग कर आपका चेहरा ज़रूर खिल उठेगा. यहां घर को सजाने के लिए आपको की यूनीक आइटम मिल जाएंगे.

6. लोधी गार्डन में पिकनिक (Picnic In Lodi Gardens)

Lodi Gardens
cityspideynews

परिवार के साथ पिकनिक का प्लान है तो जिस दिन अच्छी धूप खिली हो उस दिन आप लोधी गार्डन जा सकते हैं. यहां परिवार के साथ गप्पे लड़ाते हुए घर से लाए गए स्नैक्स और फ़ूड का मज़े से लुत्फ़ उठा सकते हैं. ये भी एक यादगार विंटर डे होगा.

7. मॉल्स (Malls)

Festive Decorations At delhi Malls
pinimg

न्यू ईयर और क्रिसमस के अवसर पर दिल्ली-एनसीआर के मॉल्स को अच्छे से सज़ाया जाता है. यहां शॉपिंग के ख़ास ऑफ़र भी दिए जाते हैं नए साल के मौक़े पर. यहां जाकर आप अपने लिए शॉपिंग करने के साथ ही इंस्टा के लिए कूल पिक्स भी क्लिक कर सकते हैं.

तो पहली ही फ़ुर्सत में यहां घूमने का प्लान बना लो.