Optical Illusion ऐसी तस्वीरें होती हैं जिनको समझने के लिए दिमाग़ को थोड़ी कसरत करनी पड़ती है. इन तस्वीरों की मदद से हम अपने दिमाग़ को बेहतर तरह से समझ सकते हैं. किसी भी Situation में हमारा दिमाग़ कैसे काम करेगा, इस पर रिसर्च चलती रहती हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है जो बताती है कि आप किस तरह से सोचते हैं. ये तस्वीर Fact Factories में Publish की गयी थी.
ये भी पढ़ें: Optical Illusions से भरपूर इन 20 तस्वीरों को देख ‘दिमाग़ का दही’ होना तय है
नीचे एक Optical Illusion दिया गया है. इस Black And White तस्वीर में एक इंसान भागता हुआ दिख रहा है. अलग-अलग लोगों का दिमाग़ इसे अलग-अलग तरह से देखता है. कई लोगों को लगता है कि ये इंसान दौड़कर उनकी तरफ़ आ रहा है.वहीं दूसरी ओर कई लोगों को लगता है ये इंसान भागकर उनसे दूर जा रहा है. चूंकि लोगों को एक ही तस्वीर अलग-अलग तरह से दिखती है, इसलिए इस पर बहुत ज़्यादा बातचीत भी हो रही है. आप भी ज़रा एक बार इसे देखिये और बताइये आपको क्या लगता है?
अगर आपको लगता है कि इंसान दौड़कर आपकी तरफ़ आ रहा है:
आप अपने जीवन में आने वाली मुसीबतों और परेशानियों को कारण देकर सुलझाते हैं. आप किसी भी चीज़ को बड़ी जल्दी सीख लेते हैं अगर आप उस चीज़ को लेकर उत्सुक हैं. आप अपना सारा ध्यान उसी एक काम में केंद्रित कर देते हैं.
इसके साथ आप एक साथ कई काम करने के मामले में थोड़ा पिछड़े रहते हैं. आप एक वक़्त में एक काम करना पसंद करते हैं. एक बार आपके दिमाग़ में कोई आईडिया आ गया, तो आप उसके बारे में एकदम मज़बूत विचार बना लेते हैं. आप अपने काम में बहुत Focused रहते हैं. Website Fact Factories की मानें तो आपका दिमाग़ “Male Brain” है.
अगर आपको लगता है कि इंसान दौड़कर आपसे दूर जा रहा है:
अगर तस्वीर वाला इंसान आपको दूर जाता हुआ दिख रहा है तो आपका दिमाग़ “Female Brain” है. इसका मतलब है कि किसी भी चीज़ में आप सबसे पहले तर्क खोजते हैं. जब आपको कोई फ़ैसला लेना होता है तो आप हड़बड़ी नहीं करते हैं. जब आप कुछ Creative बना रहे होते हैं, तो उसी में डूब जाते हैं. आप एक साथ कई काम आसानी से कर लेते हैं और आपकी याद रखने की क्षमता बहुत ग़ज़ब होती है. आप ख़ुद से सीखी हुई चीज़ों पर ज़्यादा भरोसा करते हैं.
देखिये क्या है Twitter पर लोगों का Reaction:
Away…his right leg is my justification…that’s definitely the back and not the front of his leg.
— Miss Saeed (@SafeSENCOSaeed) April 9, 2022
Towards
— Michela Pezzi (@PezziMichela) April 9, 2022
Away – due to the feet
— Azuraye Williams (@chocpud85) April 9, 2022
Running away
— Fred… that it…🇨🇦🇺🇸 (@FSure4) April 9, 2022
It looks like he is running toward me.
— Dee (@Dee6733) April 8, 2022
He looks like he’s running away
— Christopher Michaels (@deeptantra) April 8, 2022
Towards me because the way his arm looks.
— LDrifty (@drifty_l) April 8, 2022
ये भी पढ़ें: ये 18 Optical Illusions बता रहे हैं कि आंखों का देखा हुआ हमेशा सच नहीं होता
आपको ये Optical Illusion वाली तस्वीर किस तरह से नज़र आयी थी? और Website ने जो निष्कर्ष निकाला है, उस बात से आप कितना सहमत हैं हमें ज़रूर बताइयेगा और ये भी कमेंट करके बताइये कि आप दिमाग़ “Male Brain” है या “Female Brain” है.