Most Expensive Mangoes In The World: गर्मी वो सीज़न होता है जिसका इंतज़ार हर कोई आम चूसने या खाने के लिए करता है. अरे भई इस सीज़न में ही तो फलों का राजा आम खाने को मिलता है. ताज़ा रसीले आमों का स्वाद ही निराला होता है. 

रस से भरपूर इस फल की ख़ूशबू और मिठास ऐसी होती है कि कोई भी इसे खाए बिना नहीं रह सकता. इसीलिए तो दुनियाभर में आम (Mango) के कद्रदान पाए जाते हैं. मैंगो की हज़ारों वैरायटी भी पूरे वर्ल्ड में मौजूद हैं. आज हम लेकर आए हैं सबसे महंगे आमों की लिस्ट जिन्हें ख़रीदना कोई आम बात नहीं. (Expensive Mangoes)

Most Expensive Mangoes

ये भी पढ़ें: Mango Man: ‘मैंगो मैन ऑफ़ इंडिया’ से मिलिए, जिनके पेड़ों पर 300 वैरायटी के रसदार आम फलते हैं

1. मियाज़ाकी आम (Miyazaki Mango)

Miyazaki Mango
Mashed

ये एक ख़ास प्रकार के आम की वैरायटी है जो जापान के Miyazaki शहर में ही होती है. अब इसकी खेती भारत और दूसरे दक्षिण एशिया के देशों में भी होने लगी है. ये दुनिया का सबसे महंगा आम है. इसकी क़ीमत 3 लाख रुपये प्रति KG तक पहुंच जाती है. 

ये भी पढ़ें: यूपी या बिहार… जान लो ये 14 आम किस राज्य के हैं, जिनको हम ‘चूस-चूस’ कर मज़े से खाते हैं

2. हकुगिन नो ताइयो (Hakugin no Taiyo)

hakugin no taiyo mango
Gulf News

इस आम को भी जापान में उगाया जाता है. इसे एक ग्रीन हाउस में -8 डिग्री तापमान पर उगया जाता है. इसे Sun in the Snow के नाम से भी जाना जाता है. इस स्वादिष्ट आम को खाने के लिए आपको 19 हज़ार रुपये प्रति पीस चुकाने होंगे.

3. कोहितूर आम (Kohitur Mango)

Kohitur Mango
Tfipos

कोहितूर आम सिर्फ़ इंडिया में पाया जाता है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में ही उगता है ये आम. इसे 18वीं सदी में नवाब सिराज उद दौला के शासन में लगाया गया था. इसके एक आम की क़ीमत 1500-2000 रुपये है. 

4. अल्फांसो आम (Alphonso Mango)

Alphonso Mango
Mangoes

भारतीय आम की इस वैरायटी को इंडिया में मैंगो का किंग भी कहा जाता है. इसकी खेती देश के कोंकण क्षेत्र में होती है, जिसे GI टैग भी मिला हुआ है. इसका स्वाद और ख़ूशबू बहुत ही टेंप्टिंग हैं. इसके एक दर्जन आमों की क़ीमत 2200-5500 रुपये तक होती है.

5. मनीला मैंगो (Manila Mango)

Manila Mango
Zenger 

फिलीपींस में पाए जाने वाले इस आम के नाम Guinness World Record है दुनिया का सबसे मीठा आम होने का. इसका एक आम 1000-2500 रुपये तक में मिलता है. इसका दाम फल के साइज़ पर निर्भर करता है. 

6. सिंदरी आम (Sindhri Mango)

Sindhri Mango
Wikipedia

इस लिस्ट में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के एक आम का नाम भी शामिल है. इसे सिंदरी आम कहते हैं क्योंकि ये वहां के सिंध क्षेत्र में होता है. बड़े आकार वाले इस आम के एक पीस की क़ीमत 3000 रुपये तक होती है.

7. नूरजहां आम (Noorjahan Mango)

noor jahan mango
Zee Zest

आम की ये ख़ास किस्म मध्य प्रदेश में पाई जाती है. इसका नाम मुग़ल बादशाह जहांगीर की पत्नी नूरजहां के नाम पर रखा गया था. इसका एक आम 1500-2000 रुपये में मिलता है.

इनमें से कौन-सा आम आपने चखा है, कमेंट बॉक्स में बताना.