Most Haunted House In Delhi: दुनियाभर में ऐसी जगह हैं, जहां इंसान अकेले होते हुए भी कभी अकेला महसूस नहीं करता. एक डर का साया हमेशा इर्द-गिर्द मौजूद रहता है. इन जगहों पर खड़े होकर एक अजीब सी सिहरन महसूस होती है. ये एहसास बिल्कुल वैसा ही होता है जैसा कभी हवा के अचानक से शरीर के रोएं छूकर गुज़र जाने पर लगता है.
ऐसी ही एक डरावनी जगह (Haunted Place In Delhi) देश की राजधानी दिल्ली में भी मौजूद है. ग्रेटर कैलाश एरिया में एक ऐसा घर है, जिसे सबसे भुतहा जगहों में से एक माना जाता है. इस घर के अंदर जाने की हिम्मत जुटा पाना बहुत मुश्किल है. रात में तो अंदर जाने की सोच ही लोगों के ज़ेहन में ख़ौफ़ भर देती है.
सिर काट कर दो लोगों को उतारा गया मौत के घाट
ग्रेटर कैलाश 1 में हाउस नंबर W-3 में एक बुजु़र्ग दंपति रहते थे. यदु कृष्णन कौल और मधु कौल. कहते हैं कि क़रीब 35 साल पहले किसी गुरु ने उन दोनों की निर्मम हत्या कर दी. दरअसल, वो गुरु बुज़ुर्ग दंपति का घर हथियाना चाहता था. हत्यारे ने दोनों का सिर काटने के बाद लाशें अंडरग्राउंड वॉटर टैंक में छिपा दीं.
कुछ ही महीनों की बात थी कि शव सड़ने लगे और पड़ोसियों को पता चल गया. ख़बर पाकर पुलिस पहुंची. बुज़ुर्ग दंपति के रिश्तेदारों की तलाश की गई. पुलिस ने एडवर्टाइजिंग के ज़रिए भी उनके रिश्तेदारों की भी खोज की. मगर कोई सामने नहीं आया. न तो रिश्तेदार मिले और न ही क़ातिल. बुज़ुर्ग दंपति की हत्या का मामला कभी सुलझा ही नहीं.
भटकती है आत्मा, सुनाई देती है चीखें
बुज़ुर्ग दंपति के मरने के बाद उस घर में कोई रहने नहीं आया. ऐसे में घर की हालत बुरी हो गई. लोगों की मानें तो वहां भुतहा गतिविधियां होने लगीं. कहा जाता था कि इस घर के अंदर कपल की आत्मा भटकती है. इतना ही नहीं, लोगों ने इसके अंदर से रात में अजीबोगरीब आवाज आने की शिकायत भी की थी. रात में कोई भी इस घर के अंदर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाता था.
हालांकि, सभी घर को भुतहा नहीं मानते. संपत्ति की देखभाल करने वाले गार्डों ने कुछ भी अजीब रिपोर्ट नहीं किया. मगर फिर भी इस घर का तीन दशक से ज़्यादा वक़्त तक लोगों के मन में ख़ौफ़ बना रहा.
घर पवित्र करने के लिए 3 दिन चला हवन
क़रीब 35 साल और कई ख़ौफ़नाक सुर्खियों के बाद अब ये घर एक गुप्ता परिवार के पास है, जिन्होंने इसमें रहने से पहले इस स्थान को पवित्र करने के लिए 3 दिन तक हवन किया था.
हालांकि, वो भी यहां सिर्फ़ छुट्टियां बिताने ही आते हैं. अगर आपको इस घर के भूतिया होने पर शक़ हो तो ख़ुद जाकर ग्रेटर कैलाश के इस प्रेतवादित घर की अफ़वाहों की जांच कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Haunted हैं गोवा की ये 10 जगहें, दिन हो या रात यहां जाने से कतराते हैं लोग