Most Populated Buildings in the world: छोटे शहर हों या बड़े, आज Residential Buildings बड़ी संख्या में बन रही हैं. ऊंची-ऊंची बिल्डिंग्स वाली बड़ी-बड़ी सोसाइटी आप शहरों में देख सकते हैं, जहां आपको बड़े परिवार कम, छोटे परिवार ज़्यादा देखने को मिलेंगे. वहीं, Duplex and Triplex स्ट्रक्चर इन्हें और चौड़ा बनाने का काम करते हैं. शहर की इन इमारतों में एक बड़ी जनसंख्या निवास करती है, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि विश्व की वो कौन सी Residential Buildings हैं, जहां सबसे ज़्यादा लोग रहते हैं? 

इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं World’s Most Populated Buildings, जहां लोग मधुमक्खियों की तरह रहते दिखाई देंगे.

Most Populated Buildings in the world – विश्व की वो इमारतें, जहां सबसे ज़्यादा लोग रहते हैं. 

1. Ponte City (South Africa)

Most Populated Buildings in the world
Reddit

Most Populated Buildings in the world: Ponte City नाम की ये बिल्डिंग दक्षिण अफ़्रिका के जोहान्सबर्ग शहर में है. 1975 में बनाई गई इस इमारत की ऊंचाई क़रीब  567.6 feet है. इसे अफ़्रिका की सबसे ऊंची इमारतों में भी गिना जाता है. इसे Cylindrical शेप में बनाया गया है, जिसके बीच में होल है, ताकि सूरज की रोशनी सही तरीक़े से मिल सके. 

जानकारी के अनुसार, 55 मंज़िला इस इमारत को 3500 से अधिक लोगों के रहने के लिए नहीं बनाया गया था, लेकिन जब इसे हाइजैक किया गया, तो अनुमान लगाया गया था कि इसमें 10,000 से अधिक लोग रह रहे थे.

2. Edificio Copan (Brazil)

Most Populated Buildings in the world
nationalgeographicbrasil

ये इमारत ब्राज़िल के Sao Paulo शहर में है. 459 feet ऊंची इस इमारत में क़रीब 1,160 Apartments में हैं. इसे 1952 में बनाना शुरू किया गया था और ये 1966 में बनकर तैयार हो गई थी. जानकारी के अनुसार, इसके ग्राउंड फ़्लोर में क़रीब 72 Offices हैं. जानकर हैरानी होगी कि इस बिल्डिंग का अपना ख़ुद का Postal Code है. इसमें क़रीब 5 हज़ार लोग रहते हैं. 

3. Le Lignon (Switzerland)

Most Populated Buildings in the world
espazium

इस लिस्ट में तीसरा नाम स्विटज़रलैंड के जेनेवा शहर की Le Lignon नाम की बिल्डिंग का है. इस बिल्डिंग में क़रीब 2780 अपार्टमेंट्स हैं, जिसमें क़रीब 6 हज़ार लोग रहते हैं. इसे शहर में आवास की कमी को पूरा करने के लिए बनाया गया था. यहां आपको स्कूल से लेकर अस्पताल तक नज़र आएंगे. 

ये भी पढ़ें: भारत की वो 7 ऐतिहासिक इमारतें जो अपने अंदर छुपाए बैठी हैं कई गुप्त तहख़ानों और सुंरगों के राज़

4. Chungking Mansions (Hong Kong)

Most Populated Buildings in the world
wikipedia

Most Populated Buildings in the world: ये इमारत हॉन्ग कॉन्ग के सबसे डेंस इलाक़े में से एक Kowloon District में है. इस बिल्डिंग में आपको घरों के अलावा, रेस्तरां, कपड़ों की दुकानें व दफ़्तर तक नज़र आएंगे. ये साल 1961 में बनकर तैयार हुई थी और आज इस इमारत में क़रीब 4 हज़ार लोग रहते हैं. 

5. Sillon De Bretagne (France) 

Most Populated Buildings in the world
pinterest

बड़ी आबादी वाली ये बिल्डिंग फ़्रांस के Nantes शहर में है. 32 मंज़िला ये इमारत क़रीब 318 फ़ीट ऊंची है. 1969 में बनकर तैयार हुई इस बिल्डिंग में क़रीब 3500 लोग रहते हैं. 

6. Monster Building ((Hong Kong)

Most Populated Buildings in the world
rove.me

Most Populated Buildings in the world: ये हॉन्ग कॉन्ग के Quarry Bay इलाक़े में मौजूद हैं. इसे Monster Building इसलिए कहा जाता है, क्योंकि इसमें पांच इमारतें आपस में जुड़ी हुई हैं. जानकारी के अनुसार, इसमें क़रीब 10 हज़ार लोग रहते हैं.

ये भी पढे़ं: बिन ईंट और सीमेंट से बनने के बावजूद भी ऐतिहासिक इमारतें इतनी मज़बूत कैसे होती थीं? जानिए इसकी वजह