MS Dhoni Mother In Law : भारत के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) सिर्फ़ क्रिकेट की पिच के ही राजा नहीं हैं, बल्कि उनके बिज़नेस की दुनिया में भी गहरे फुट प्रिंट्स हैं. उनकी मेन फर्म में से एक का नाम धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड है, जो उनकी सासू मां यानि साक्षी धोनी की मां शीला सिंह देखती हैं. वो इस प्रोडक्शन हाउस की चीफ़ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं. आइए आपको उनके बारे में थोड़ी डीटेल दे देते हैं.

mashable

ये भी पढ़ें: जानिए कौन हैं MS Dhoni के भाई नरेंद्र सिंह धोनी और क्यों धोनी की बायोपिक में नहीं था उनका ज़िक्र

कौन हैं शीला सिंह?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साक्षी धोनी और उनकी मां शीला सिंह दोनों मिलकर धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को मैनेज कर रही हैं. शीला सिंह को इस फर्म का सीईओ भी अपॉइंट कर दिया गया है. वो इस कंपनी को साल 2020 से हेड कर रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार सालों में इस कंपनी का प्रोडक्शन काफ़ी ऊंचाइयों तक गया है. इसकी नेट वर्थ 800 करोड़ रुपए से भी कही अधिक बताई जा रही है. शीला सिंह ने कंपनी के लिए फ़ैसले लेने में एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया है. शीला के अलावा साक्षी धोनी भी इस कंपनी की एक्टिव मेंबर हैं.

livemint

धोनी का रांची रेज़ हॉकी क्लब

एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी धोनी चेन्नई के रांची रेज़ हॉकी क्लब के भी मालिक हैं. साक्षी अक्सर इस क्लब के बारे में अपडेट्स सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. ये टीम हॉकी इंडिया लीग में खेलती है. साक्षी दिल्ली में भी Rhiti MSD Alamode प्राइवेट लिमिटेड नाम की एक स्पोर्ट्स एसोसिएशन की मालिक रही हैं.

indiatoday

एमएस धोनी के ससुर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीला सिंह के पति यानि MS धोनी के ससुर RK सिंह धोनी के पिता पान सिंह धोनी के साथ कनोई ग्रुप की बिंगौरी टी कंपनी में काम करते थे. हालांकि, शीला के बिज़नेस वेंचर्स अभी नए हैं.  

sportsburnout

ये भी पढ़ें: लग्ज़री गाड़ियां, किले जैसा घर, कई बेशक़ीमती चीज़ों के मालिक हैं रविंद्र जडेजा

धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के स्टेकहोल्डर्स

वर्तमान में धोनी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के ज़्यादा शेयर्स साक्षी धोनी के पास हैं. वो इस कंपनी के अंडर कई प्रोजेक्ट्स और बिज़नेस को देख रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कंपनी MS धोनी की संपत्ति में क़रीब 1000 करोड़ रुपए जोड़ रही है. इसका गठन 25 जनवरी 2019 को किया गया था. ये एक गैर-सरकारी कंपनी है. इसके डायरेक्टर्स साक्षी और शीला धोनी दोनों हैं. ये कंपनी एक तमिल फ़िल्म भी बना चुकी है, जिसका नाम ‘लेट्स गेट मैरिड’ था.

thenews