Mukesh Ambani Antilia : दुनिया में कई लग्ज़री घर हैं और फिर आता है एंटीलिया (Antilia). जी हां, हम बात कर रहे हैं रिलायंस इंडस्ट्रीज़ (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के लग्ज़री घर की. एटलांटिक आइलैंड से इंस्पायर होकर बना ये घर साउथ मुंबई के एल्टामाउंट रोड पर स्थित है और बकिंघम पैलेस के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी प्रॉपर्टी में से एक कही जाती है. रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी क़ीमत 1-2 बिलियन डॉलर है. अगर इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट करें, तो 15,000 करोड़ रुपए इसकी क़ीमत होगी.

architectural digest

पर क्या आप जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने अपना घर एंटीलिया एक चैरिटी की ज़मीन पर ख़रीदकर बनवाया है? आइए आपको इसके बारे में बताते हैं. (Mukesh Ambani Antilia)

ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में क़ैद हैं अंबानी परिवार के ख़ास और दुर्लभ पल, नज़र आएगी रिश्तों की मज़बूती

साल 2002 में ख़रीदी थी ज़मीन

दरअसल, अंबानी परिवार ने साल 2002 में एक मुस्लिम चैरिटेबल ट्रस्ट से ज़मीन ख़रीदी थी. इस ट्रस्ट के कई जगहों पर अनाथालय हैं. अगर एक रिपोर्ट की मानें, तो एंटीलिया को जब ख़रीदा गया था, तब इसका सौदा 4.4 मिलियन डॉलर में हुआ था. भारतीय करेंसी में इसकी क़ीमत 36 करोड़ रुपए है.

lifestyle asia

एंटीलिया में हैं 27 मंजिल

एंटीलिया की बात करें तो उसमें 27 मंज़िल हैं. ये 4 लाख वर्ग फुट में फ़ैला हुआ है. इसको तैयार होने में 8 साल लगे थे और पूरा अंबानी परिवार साल 2011 में इस घर में शिफ्ट हो गया था. जब इनका गृह प्रवेश हुआ था, तब अंबानी परिवार ने भव्य तरीक़े से यहां पूजा-पाठ कराया था. यहां क़रीब 50 पंडितों ने पूजा-अर्चना की थी.

bollywood shaadis

ये भी पढ़ें: जानिए क्या होता है ‘Antilia’ का असल मतलब, Mukesh Ambani ने कैसे चुना था ये नाम?

एंटीलिया का होम डेकोर

एंटीलिया का आर्किटेक्चरल डिज़ाइन कमल और सूर्य की तर्ज पर तैयार किया गया है. इस बिल्डिंग के ऊपर के छह फ्लोर को प्राइवेट फुल फ्लोर रेज़ीडेंशियल के तौर पर अलग कर दिया गया है. इसके अलावा मुकेश अम्बानी के घर में एक बड़ा सा मंदिर, गेस्ट रूम्स, एक सैलून, एक आइसक्रीम पार्लर, 50 लोगों की स्पेस का एक प्राइवेट मूवी थिएटर और जिम भी है. इसके अलावा भी इसमें कई फ़ीचर्स हैं, जो हम जैसे मिडिल क्लास लोग सिर्फ़ सपने में ही सोच सकते हैं.

ad