भारत में अगर कोई अमीर बनने का सपना देखता है तो भगवान से मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) जितना अमीर बनाने की कामना करता है. एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी अपने अरबों के साम्राज्य और अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. दुनिया का सबसे महंगा घर से लेकर ड्राइवर को लाखों की सैलेरी देने तक, मुकेश अंबानी की हर चीज़ में अमीरियत झलकती है. वर्तमान में मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगों के लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं.

India.com

ये भी पढ़िए: मुकेश अंबानी ने ख़रीदी करोड़ों रुपये की एक और लग्ज़री कार, जानिए क्या है इसकी ख़ासियत

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) का मुंबई में स्थित ‘एंटीलिया’ दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है, जिसकी कीमत लगभग 15,000 करोड़ रुपये के क़रीब है. साल 2021 में उन्होंने ब्रिटेन के आइकॉनिक ‘कंट्री क्लब स्टॉक पार्क होटल’ को 592 करोड़ रुपये का आलीशान विला ख़रीदा था. इसके अलावा उनके दुनिया के कई अन्य देशों में भी आलीशान घर हैं. इसके अलावा मुकेश अंबानी का दुबई में भी 650 करोड़ रुपये की क़ीमत का एक लग्ज़री विला है.

Architecturaldigest

अब ख़बर है कि मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दुबई के मशहूर मार्बल पैलेस (Marble Palace) को ख़रीद सकते हैं. ये दुबई के सबसे महंगे घरों में से एक माना जाता है. ये अल्ट्रा-लक्जरी हवेली दुबई के सबसे महंगे इलाक़ों में से एक अमीरात हिल्स में स्थित है.

Architecturaldigest

सोथबी इंटरनेशनल रियल्टी की आधिकारिक वेबसाइट पर ‘मार्बल पैलेस’ को 750 मिलियन दिरहम (204 मिलियन अमेरिकी डॉलर) में बिक्री के लिए रखे जाने के बाद इसे दुबई का सबसे महंगा घर करार दिया गया था, भारतीय मुद्रा में इसकी क़ीमत 1,677 करोड़ रुपये से अधिक है.

Architecturaldigest

साल 2018 में बनकर तैयार हुए ‘मार्बल पैलेस’ को बनने में पूरे 12 साल लगे हैं. इसे बनाने में बेशक़ीमती संगमरमर के अलावा, सोने की 7 लाख चादरें भी लगाई गई हैं. इस आलिशान महल में 5 बेडरूम और 19 बाथरूम हैं. इसके अलावा 15 कारों के लिए पार्किंग, इनडोर व आउटडोर स्वीमिंग पूल, एक कोरल रीफ़ एक्वेरियम और एक विशाल गोल्फ़ कोर्स भी है.

Architecturaldigest

दुबई के इस आलीशान महल को ‘मार्बल पैलेस’ इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि ये पूरी तरह से विभिन्न देशों से भेजे गए संगमरमर से बना है, जिनकी क़ीमत क़रीब 226 करोड़ रुपये थी. इस महल में क़रीब 60 हज़ार वर्ग फ़ुट का इनडोर स्थान है और ये पेरिस की वास्तुकला जैसा दिखता है.

Architecturaldigest

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की ये ख़ूबियां जान हो जाओगे हैरान, क़ीमत सुन उड़ जाएंगे होश