भारत और एशिया के सबसे अमीर शख़्स मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपनी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. वो पिछले काफ़ी समय से गौतम अडानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर बिज़नेसमैन की लिस्ट में नंबर वन पर बने हुए हैं. दुनिया की प्रतिष्ठित फ़ोर्ब्स मैगज़ीन उन्हें कई बार इस ख़िताब से नवाज चुकी है. मुकेश अंबानी अपनी बेशुमार दौलत के लिए ही नहीं, बल्कि अपने शाही रहन-सहन के लिए भी जाने जाते हैं. घर हो या कार वो हर मामले में टॉप पर होते हैं. आज उनकी नेट वर्थ 104 बिलियन डॉलर के क़रीब है.

ये भी पढ़िए: मुकेश अंबानी ने 592 करोड़ रुपये में ख़रीदा ये आलीशान ब्रिटिश होटल, जानिए क्या ख़ासियत है इसकी

jagranjosh

आज हम आपको मुकेश अंबानी के दुनियाभर में मौजूद आलीशान घरों के बारे में बताने जा रहे हैं

1- Antilia House (मुंबई)

मुंबई में स्थित मुकेश अंबानी का घर Antilia दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है. वर्तमान में इसकी क़ीमत 15,000 करोड़ रुपये से अधिक है. ये लंदन के ‘बकिंघम पैलेस’ के बाद दुनिया की दूसरी सबसे महंगी इमारत है. आज रिलायंस ग्रुप के मालिक मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में ही रहते हैं. ये मुंबई के सबसे महंगे और पॉश इलाक़ों में से एक अल्टामाउंट रोड, कांबला हिल पर स्थित है.

timesproperty

2- Stoke Park House (लंदन)

मुकेश अंबानी ने 2021 में लंदन के स्टॉक पार्क में स्थित ये 900 साल पुरानी हैरिटेज प्रॉपर्टी 592 करोड़ रुपये में ख़रीद ली थी. शहर के बाहरी इलाक़े में स्थित इस ख़ूबसूरत महलनुमा बंगले को 1760 में एक सैनिक और विद्वान जॉन पेन ने बनाया था. क़रीब 4000 वर्ग फुट में फ़ैले इस महल में 49 लग्ज़री कमरे, 3 रेस्टोरेंट, 1 जिम, 1 गोल्फ़ कोर्स, 13 टेनिस कोर्ट और 1 इनडोर स्विमिंग पूल भी हैं.

kayak

3- Sea Wind, Cuffe Parade (मुंबई)

मुकेश अंबानी का परिवार एंटीलिया में शिफ़्ट होने से पहले साउथ मुंबई के कफ परेड में स्थित 17 मंजिला इमारत में रहता था. वो इसी सी विंड अपार्टमेंट में अपने छोटे भाई अनिल अंबानी के साथ रहते थे. 4 दशक पहले धीरूभाई अंबानी ने ये इमारत ख़रीदी थी. आज अनिल अंबानी का परिवार बिल्डिंग में रहता है.

quora

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की ये ख़ूबियां जान हो जाओगे हैरान, क़ीमत सुन उड़ जाएंगे होश

4- Palm Jumeirah Villa (दुबई)

मुकेश अंबानी ने साल 2022 में बेटे आकाश अंबानी के लिए दुबई के पाम जुमेरिया में 640 करोड़ रुपये की आलीशान हवेली ख़रीदी थी. पाम जुमेरिया में स्थित सी व्यू वाले इस दो मंज़िला विला में 10 स्पा, 1 बार, 2 स्विमिंग पूल और 1 प्रीइवेट बीच की सुविधाएं मौजूद हैं.

Mansworldindia

5- Palm Jumeirah House (दुबई)

मुकेश अंबानी का दुबई में यही एकमात्र घर नहीं है, पाम जुमेरिया इलाक़े में उनका पहले से ही एक और आलीशान विला है. इसकी क़ीमत 243 मिलियन अमेरिकी डॉलर (1,998 करोड़ रुपये) के क़रीब बताई जाती है. ये दुबई के सबसे महंगे घरों में से एक है.

lifestyleasia

6- Ancestral House in Gujarat

मुकेश अंबानी का इसके अलावा गुजरात में 100 साल पुराने पैतृक घर भी है. ये गुजरात के चोरवाड गांव में स्थित है और कहा जाता है कि ये धीरूबाई का बचपन का घर था 100 साल से भी अधिक पुरानी ये संपत्ति अब ‘द धीरूभाई अंबानी मेमोरियल हाउस’ नामक का स्मारक है, जिसका उद्घाटन 2011 में किया गया था. आज इसकी क़ीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है.

lifestyleasia

ये भी पढ़ें-  मुकेश अंबानी अमीर तो हैं, लेकिन क्या आपको पता है मुकेश अंबानी सच में कितने अमीर हैं?