Mukesh Ambani Nita Ambani Favourite Holiday Resort: अंबानी परिवार की लग्ज़री लाइफ़स्टाइल का हर कोई दीवाना है. उनके चाहने वाले उनसे जुड़ी हर बात जानने को उत्सुक रहते हैं. यहां तक कि लोग उनकी फ़ेवरेट हॉलिडे डेस्टिनेशन के बारे में भी जानने के लिए बेकरार रहते हैं.
इसी बात पर चलिए आज आपको ले चलते है एक लग्ज़री रिसॉर्ट पर, जो मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Mukesh Ambani And Nita Ambani) का पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन. ये इंडिया में नहीं बल्कि विदेश में और इसका किराया लाखों रुपये प्रतिदिन है.
ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की ही तरह ही करोड़पति और अरबपति हैं उनके ये 6 रिश्तेदार, जानिए इनकी नेटवर्थ
Swiss Alps में है ये रिसॉर्ट
नीता अंबानी और मुकेश अंबानी का ये फ़ेवरेट हॉलिडे रिसॉर्ट Swiss Alps में है. इस लैविश रिसॉर्ट का नाम है Bürgenstock Resort. यहीं पर देश का ये सबसे अमीर परिवार छुट्टियां मनाना पसंद करता है. जब भी वो यहां जाते हैं तो यहां के Royal और Presidential Suite की बुकिंग पहले से ही कर लेते हैं.
ये भी पढ़ें: Ambani’s Family Zodiac Signs: मुकेश अंबानी से लेकर नीता तक, जानिए अंबानी परिवार की क्या हैं राशि
लाखों रुपये है किराया
इसके रॉयल और प्रेसिंडेसियल सुइट का किराया मिलाकर क़रीब 61 लाख रुपये प्रतिदिन है. 1873 में में बना ये रिसॉर्ट वर्षों से हॉलीवुड सेलेब्स और अरबपति बिज़नेसमैन्स का प्राइम स्पॉट रहा है. इस आलीशान रिसॉर्ट के नॉर्मल कमरे का किराया क़रीब 32 लाख रुपये प्रतिदिन है. इसमें कई और चीज़ें भी शामिल हैं. ये एक पैकेज के रूप में आगंतुकों को आफ़र किया जाता है. (Mukesh Ambani Nita Ambani Favourite Resort)
आधुनिक सुख सुविधाओं का है गढ़
9 साल के गैप के बाद इसे 2017 में फिर से खोल गया था. इतने सालों तक इसका रिनोवेशन किया गया था. इससे ही पता चलता है कि ये रिसॉर्ट कितना भव्य और शानदार होगा. इसमें 10 बार, कई रेस्टोरेंट्स और इन हाउस Jacuzzi आदि हैं. ये रिसॉर्ट Lucerne झील के किनारे एक पहाड़ी पर बसा है. यहां से लेक का बहुत ही सुंदर नज़ारा देखने को मिलता है.
पैंडेमिक के दौरान यहीं रुके थे मुकेश अंबानी और उनका परिवार
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पैंडेमिक यानी कोरोना काल के दौरान मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी, अनंत अंबानी और उनके बच्चों के साथ इसी रिसॉर्ट में रुके थे. अंबानी परिवार ने Royal और Presidential Suite बुक किए थे. इनका रोज़ाना का किराया 61 लाख रुपये था. यानी उन्होंने अरबों रुपये तब यहीं सबसे दूर ख़ुद को कोरोना से बचाने में ही ख़र्च कर दिए थे.
क्या आप इस रिसॉर्ट में जाना चाहेंगे?