Mukesh Ambani Housemaids Education: मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख़्स हैं. रिलायंस इंडस्ट्रीज़ को मुकेश अंबानी ने जिस मुकाम पर पहुंचा दिया है, वहां तक ले जाना हर किसी के बस की बात नहीं है. दुनियाभर में मुकेश अंबानी के बिजनेस सेंस का डंका बजता है. अंबानी परिवार अपने बिज़नेस के साथ ही अपनी लाइफ़स्टाइल के लिए भी जाना जाता है. मायानगरी मुंबई में उनका सपनों का महल ‘एंटीलिया’ (Antilia) है, जो दुनिया के सबसे महंगों घरों में शामिल है. (Mukesh Ambani Nita Ambani House Staff Education And Salary)
मुकेश अंबानी का आलीशान घर जितना बड़ा है, उसको संभालना उतना ही मुश्किल है. यही वजह है कि यहां सैकड़ों नौकर दिन-रात काम करते हैं और यहां नौकरी पाने के लिए लोगों को कड़ी परीक्षा से गुज़रना पड़ता है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी के एंटीलिया में क़रीब 600 नौकर काम करते हैं. कुछ स्टाफ़ तो 24 घंटे एंटीलिया में मौजूद रहते हैं. ये घरेलू स्टाफ़ झाड़ू, पोछा, खाना बनाने से लेकर कपड़े धोने वगैहर का काम करते हैं.
27 मंज़िला एंटीलिया में बतौर स्टाफ़ भर्ती होने के लिए कई स्तर की प्रक्रिया से गुज़रना पड़ता है. हर कसौटी पर खरा उतरने के बाद ही कोई अंबानी परिवार के एंटीलिया का स्टाफ़ बन सकता है.
Mukesh Ambani Nita Ambani House Staff Education And Salary
मुकेश अंबानी के घर में काम करने वाला स्टाफ़ काफ़ी पढ़ा-लिखा होता है और सिर्फ़ प्रतिष्ठित कंपनियों से ही इन्हें भर्ती किया जाता है. अगर किसी को एंटीलिया में नौकरी करनी है तो उसके पास होटल मैनेजमेंट की डिग्री होना ज़रूरी है. साथ ही, एक लिखित परीक्षा भी पास करनी होती है.
काम करने वाली मेड्स को एंटीलिया में रहने के लिए प्राइवेट रूम भी दिए जाते हैं. साथ ही, यहां काम करने वाले लोगों की सैलरी भी बहुत ज़्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंबानी के घर में झाड़ू पोछे का काम करने वालों की भी मासिक आय 2 लाख रुपये है. इस सैलरी में मेडिकल अलाउंस और एजुकेशन अलाउंस भी शामिल है. यानि 600 नौकरों को हर साल क़रीब 24 लाख रुपये का सैलरी मिलती है.