नवी मुंबई (Navi Mumbai) महाराष्ट्र का एक नियोजित शहर है. ये मुंबई से लगभग 25 किलोमीटर दूर है. यहां की हरियाली, खुली सड़कें और सुंदर वातावरण लोगों को ख़ूब भाती है. इसलिए जब भी मुंबई की भाग दौड़ से लोगों को कुछ सुकून भरे पल बिताने होते हैं तो इस ओर चले आते हैं.
ये भी पढ़ें: ट्रैवल करते हुए इन 10 पैकिंग Hacks को पढ़ लें, आपकी यात्रा मंगलमय और आसान, दोनों रहेगी
1. पांडवकडा वाटरफ़ॉल (Pandavkada Falls)
नवी मुंबई का ये फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. ये खारघर के पास स्थित मशहूर झरना है. कहा जाता है कि इस झरने में पांडवों ने स्नान किया था इसलिए इसका नाम पांडवकाडा पड़ा. ये लगभग 107 मीटर ऊंचा है.
Navi Mumbai
ये भी पढ़ें: भारत की इन 15 जगहों पर घूमना मतलब Foreign घूमना, यहां की ख़ूबसूरती किसी मायने में वहां से कम नहीं
2. कर्नाला पक्षी अभयारण्य (Karnala Bird Sanctuary)
अगर आपको नील गगन में उड़ते पंछी देखना पसंद है तो आपको यहां जाना चाहिए. ये 500 वर्ग किलोमीटर भूमि में फैला हुआ है. यहां आपको 220 से अधिक प्रजाति के पक्षी देखने को मिलेंगे. यहां आप ट्रेकिंग भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: इन 20 शानदार तस्वीरों के ज़रिए जयपुर के वर्ल्ड फ़ेमस ‘आमेर फ़ोर्ट’ की ख़ूबसूरती को निहारिये
3. नेरुल फ़्लेमिंगो पॉइंट (Nerul Flamingo Point)
अगर आपको फ़्लेमिंगो पसंद हैं तो आपको यहां जाना चाहिए. यहां की वेटलैंड्स में सैकड़ों फ़्लेमिंगो आपको कलरव करते दिख जाएंगे. पिंक फ़्लेमिंगो की ख़ूबसूरत तस्वीरें आप यहां क्लिक कर सकते हैं.
4. बेलापुर क़िला (Belapur Fort)
ये क़िला 1500 के दशक में जंजीरा के सिद्दियों द्वारा बनाया गया था. समय-समय पर पुर्तगालियों, मराठों और अंग्रेज़ों ने इस पर राज किया है. फोटोग्राफ़ी का शौक है तो आपको यहां अपना हाथ ज़रूर आज़माना चाहिए.
5. खारघर की पहाड़ियां (Kharghar Hills)
नवी मुंबई इन सुरम्य पहाड़ियों का घर है. ये ट्रेकिंग करने वालों की पसंदीदा जगह है. मानसून के दौरान इस जगह की यात्रा करें जब हरियाली अपने चरम पर होती है.
6. नेरुल बालाजी मंदिर (Nerul Balaji Temple)
ये मंदिर नवी मुंबई के नेरुल रेलवे स्टेशन के पश्चिम की ओर एक छोटी सी पहाड़ी पर स्थित है. ये फ़ेमस तिरुपति बालाजी मंदिर के जैसा ही दिखता है. यहां बालाजी की प्रतिमा है. इसके अलावा यहां कई अन्य मंदिर है जैसे, विद्या गणपति मंदिर, श्री पद्मावती देवी मंदिर, हनुमान मंदिर, रामानुज मंदिर और लक्ष्मी नरसिंह मंदिर आदि.
7. वंडर पार्क (Wonder Park)
30 एकड़ में फैला है ये पार्क. इसमें दुनिया के 7 अजूबों की रेप्लिका बनी है. ताजमहल के दर्शन भी आपको यहां हो जाएंगे. इसके अलावा यहां एम्यूजमेंट पार्क, एक कृत्रिम झील और एक सुंदर बगीचा भी है.
जब भी नवी मुंबई (Navi Mumbai) जाना हो तो यहां ज़रूर हो आना.