Perfume Applying Tips in Hindi: आज के वक़्त बच्चा हो या बड़ा हर कोई परफ़्यूम का इस्तेमाल करता है. लेकिन, परफ़्यूम लगाने के सही तरीक़े से लेकर उससे जुड़ी ज़रूरी बातें ज़्यादातर लोगों को पता नहीं होती है. यही वजह है कि इस ख़ास लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं परफ़्यूम लगाने से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातें, ताकि आप दिन भर महकें और आपका परफ़्यूम भी वेस्ट न हो. तो चलिये, सीधा नज़र डालते हैं परफ़्यूम लगाने (Perfume Tips in Hindi) से जुड़ी कुछ ज़रूरी बातों पर. 

नीचे क्रमवार जानते हैं परफ़्यूम लगाने से जुड़ी (Perfume Applying Tips in Hindi) ज़रूरी बातें.

1. परफ़्य़ूम के तीनों नोट्स के बारे में जानकारी (What are The Three Notes of Perfume in Hindi)

perfume notes
Image Source: femina

परफ़्यूम लगाने से पहले सही परफ़्यूम का चुनाव (How to Choose Perfume in Hindi) ज़रूरी है. इसके लिए आप थोड़ी रिसर्च करें कि मार्कट में किस-किस तरह के परफ़्यूम उपलब्ध हैं. आपको परफ़्यूम के नोट्स के बारे में पता होना चाहिये. 

परफ़्यूम के तीन तरह के नोट होते हैं, पहला टॉप नोट, हार्ट नोट या मीडिल नोट और तीसरा बेस नोट. परफ़्यूम स्प्रे करते ही पहली सुगंध जो आती है, उसे टॉप नोट कहते हैं. वहीं, हार्ट नोट यानी किसी भी फ़्रेग्रेस के बेस और टॉप नोट के बीच की नोट. इसे परफ़्यूम की मेन बॉडी कहा जाता है. ये कुल सुगंध का लगभग 70 प्रतिशत हिस्ता होता है. टॉप नोट क़रीब 5 से 15 मिनट तक रहती है, जबकि हार्ट नोट 20 से 60 मिनट तक रहती है. 

वहीं, बेस नोट यानी परफ़्यूम का अंत भाग, जो क़रीब 6 घंटे तक रहता है. 

2. मौसम के अनुसार परफ़्यूम चुनें 

perfume
Image Source: threadcurve

इसके अलावा, इस बात का भी ध्यान रखें कि विंटर के लिए परफ़्यूम ले रहे हैं या समर के लिये. साथ ही डे-टाइम और नाइट-टाइम परफ़्यूम का भी ध्यान रखें. अगर आप सही वक़्त के लिये सही परफ़्यूम का चुनाव करेंगे, तो आपका परफ़्यूम कभी आपको धोखा नहीं देगा.  

3. स्किन के अनुसार 

applying perfume
Image Source: fashion.luxury

अगर आपकी स्किन बहुत ही ज़्यादा संवेदनशील है, तो ज़्यादा स्ट्रांग परफ़्यूम का चुनाव न करें. आप इसकी जगह लाइट परफ़्यूम का चुनाव कर सकते हैं. वहीं, बहुतों को स्ट्रांग परफ़्यूम की वजह से एलर्जी की शिकायत हो सकती है, इसलिए स्किन को ध्यान में रखकर ही परफ़्यूम का चुनाव करें. 

4. परफ़्यूम लगाने का सही समय (Right Time to Apply Perfume in Hindi)

after bath
Image Source: freepik

बहुत लोग किसी भी वक़्त परफ़्यूम लगा लते हैं. लगाने में कोई हर्ज़ नहीं है, लेकिन अगर परफ़्यूम लगाने के सही समय की बात करें, तो इसे हमेशा नहाने के बाद ही लगाएं. इस दौरान त्वचा साफ़ होती और रोम छिद्र खुले रहते हैं. ऐसे में परफ़्यूम को त्वचा सही से अवशोषित कर सकती है यानी Absorbed कर सकती है. 

5. पल्स प्वाइंट्स पर ही लगाएं परफ़्यूम (Pulse Points for Perfume in Hindi)

pulse point
Image Source: Pinterest

How to Apply Perfume in Hindi: बहुतों को इस बात की जानकारी नहीं होगी कि परफ़्यूम हमेशा पल्स प्वाइंट्स पर ही लगानी चाहिये. ये शरीर की वो जगहें होती हैं, जहां नसों को महसूस किया जा सकता है, क्योंकि ये त्वचा के बिल्कुल क़रीब होती हैं. वहीं, रक़्त के प्रवाह के कारण पल्स प्वाइंट्स गर्म होते हैं. ऐसे में यहां परफ़्यूम लगाने से परफ़्यूम सही से महकेगा. ये जगहें होती हैं, कान के पीछे, निचली कलाई पर, घुटने के पीछे, नाभि के नीचे,  कोहनी पर व कॉलर बोन पर. 

6. परफ़्यूम को रगड़े नहीं

perfume on wrist
Image Source: menshealth

परफ़्यूम को प्राकृतिक रूप से ही सूखने दें, उसे रगड़े नहीं. बहुत लोग की आदत होती है कि परफ़्यूम लगाकर उसे हाथ से रगड़ देते हैं, ऐसा न करें, इससे परफ़्यूम की टॉप नोट फेड पड़ सकती है.  

7. परफ़्यूम से नहाए नहीं 

perfume
Image Source: fragrancex

परफ़्यूम से नहाने का मतलब, अत्यधिक परफ़्यूम का इस्तेमाल न करें. इससे परफ़्यूम वेस्ट होती है और सामने वाला इंप्रेस होने की बजाय असहज महसूस कर सकता है. जैसा कि हमने बताया पल्स प्वाइंट्स पर लगाएं वो भी एक-एक स्प्रे. 

8. कपड़ों पर भी लगा सकते हैं 

perfume
Image Source: cleaning.lovetoknow

ऐसा नहीं है कि परफ़्यूम को कपड़ों पर नहीं लगा सकते हैं. कुछ स्रे कपड़ों पर कर सकते हैं, ताकि परफ़्यूम चारों तरफ़ अच्छी तरह फैले. ध्यान रहे अधिक स्प्रे नहीं करना है. 

9. त्वचा को मॉइस्चराइज़ करें

moisturizer
Image Source: particleformen

शुष्क त्वचा से परफ़्यूम जल्दी वाष्पित (Evaporate) हो जाता है. इसलिये, त्वचा शुष्क हो गई है, तो इसे मॉइस्चराइज़ करें. एक हल्का कोट काफी है. 

10.  बालों नीचे भी लगा सकते हैं 

applying perfume
Image Source: toptrendsguide

अगर आपके बाल बड़े हैं, तो बालों के नीचे दोनों साइड पर एक-एक स्प्रे किया जा सकता है. वहीं, बाल छोटे हैं, तो एक-एक स्प्रे कंधों पर कर सकते हैं. ऐसा आप किसी पब्लिक प्लेस में जाने से पहले कर सकते हैं. 

उम्मीद करते हैं कि परफ़्यूम को चुनने और परफ़्यूम को लगाने से जुड़ी बातें आपको अच्छी लगी होंगी.