Delhi’s Free Park: दिल्ली में हर चीज़ दिल खोल कर होती है, चाहे वो मसम हो या दिलदारी. अब दिल्ली का मौसम ही ले लीजिए सर्दी हो या गर्मी यहां पर दोनों ही मौसम का प्रचंड रूप देखने को मिलता है. ख़ैर अभी सर्दियां हैं तो सर्दियों की ही बात करते हैं, दिल्ली की ठिठुराती सर्दी में हर कोई बस धूप ही ढूंढता है. फिर वो घर की खिड़की हो या छत, सोसाइटी का गार्डन हो या पार्क सबको चाहिए तो बस धूप. मगर सर्दियों में एक ही जगह धूप लेते-लेते बोर हो गए होंगे, मन तो करता होगा कि बदलाव के लिए कहीं बाहर निकल कर जाएं, लेकिन कहां?

Delhi Park
Imaga source: jagranimages

इस कहां का जवाब हमारे पास है, दिल्ली में कुछ ऐसे पार्क हैं जहां आप फ़्री में धूप और पिकनिक दोनों का मज़ा ले सकते हैं. धूप से मिलना वाला विटामिन-डी भी शरीर के लिे बहुत फ़ायदेमंद होता है. दिल्ली के वो फ़्री पार्क (Delhi’s Free Park) कौन-कौन से हैं, जहां बिना पैसे दिए धूप का मज़ा ले सकते हैं. हमारे #ChillHaiDilli सेगमेंट में हम आपको दिल्ली के इन फ़्री पार्क्स के बारे में बताएंगे, जो आपको दिल्ली की सर्दी में गर्मी का मज़ा देंगे.

Image Source: dnaindia

Delhi’s Free Park

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: दिल्ली के इन 10 मार्केट से करिए सर्दियों की सस्ती और लेटेस्ट शॉपिंग

1. लोधी गार्डन (Lodi Garden)
90 एकड़ में बना लोधी गार्डन हरियाली और वास्तुशिल्प कला से भरपूर है. इस गार्डन में आप सर्दी में गर्म गर्म धूप सेंक सकते हैं. यहां पर मोहम्मद शाह और सिकंदर लोधी का मक़बरा है साथ ही शीशा गुंबद और बारा गुंबद भी है, तो ये पिकनिक के लिए भी सही विकल्प है.

Lodi Garden
Image Source: assettype

2. महरौली पुरातत्व पार्क (Mehrauli Archaeological Park)
क़रीब 200 एकड़ में बना ये ख़ूबसूरत पार्क क़ुतुब मीनार की वजह से भी फ़ेमस है. यहां जाना कोई किराया नहीं लगता है तो सर्दियों की मॉर्निंग वॉक में टहलते-टहलते यहां जा सकते हैं. यहां आपको खलजी वंश, तुगलक़ वंश, तोमर राजपूत, मुग़ल साम्राज्य और ब्रिटिश साम्राज्य के अवशेष देखने को भी मिलेंगे.

Mehrauli Archaeological Park
Image Source: outlookindia

ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: दिल्ली के वो 7 बेस्ट ‘सूप कॉर्नर’ जो आपको ‘ठंड में कराएंगे गर्मी का एहसास’

3. इंडिया गेट (India Gate)
दिल्ली की आन, बान और शान इंडिया गेट किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है, 42 मीटर ऊंचा ये गेट 70,000 भारतीय सैनिकों की शहादत का प्रतीक है, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना से लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की. यहां पर धूप लेने के लिए इतनी जगह है कि आप सुबह से लेकर दोपहर तक बिना किसी रोक-टोक के भेलपूड़ी खाते हुए धूप का मज़ा ले सकते हैं.

India Gate
Image Source: prokerala

4. राजघाट (Rajghat)
लाल किले के ठीक पीछे स्थित राजघाट भी धूप के लिए बेस्ट जगह है. ये महात्मा गांधी को समर्पित है क्योंकि यहीं पर उनका अंतिम संस्कार हुआ था.

Rajghat
Image Source: wordpress

5. डियर पार्क (Deer Park)

हौज़ ख़ास के पास स्थित फ़िरोज़शाह का मक़बरा के पीछे डियर पार्क है, जहां पर आप पेड़ों के बीच से छनती धूप का मज़ा ले सकते हैं. साथ ही, यहां से मक़बरे का बाहर का नज़ारा भी दिखता है. इस मक़बरे में कई फ़िल्मों की भी शूटिंग हो चुकी है, जिनमें से एक रणबीर कपूर और नरगिस फ़ाख़री की रॉक्स्टार है.

Deer Park
Image Source: tripinvites

6. संसद भवन पार्क (Parliament House Park)

संसद भवन के सामने बना छोटा सा पार्क आपको संसद भवन के मनोरम दृश्य के साथ धूप का भी मज़ा देगा. यहां की सड़क इतनी साफ़ है कि उसे देखने के बाद निग़ाहें ही नहीं हटती हैं.

Parliament House Park
Image Source: delhitourism

7. सेंट्रल पार्क (Central Park)

कनॉट प्लेस में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के ऊपर बना सेंट्रल पार्क भी धूप के लिए बेस्ट जगह है. यहां पर कभी-कभी कुछ स्किट और प्रोग्राम भी होते रहते हैं, जिनके साथ ही आप धूप का भी मज़ा ले सकते हैं. यहां पर और भी कई जगहें जहां धूप सेंकी जा सकती है.

Central Park
Image Source: wikimedia