Richest Royal Family In The World: दुनियाभर में एक से एक अरबपति बसे हुए हैं, लेकिन ये शाही खानदान और उनका लग्ज़री लाइफ़स्टाइल ही है जो हर किसी को उनकी ओर आकर्षित करता है. बात अगर दुनिया की सबसे अमीर शाही परिवार की हो तो समझिए कि वो कैसी आलीशान ज़िंदगी जीते होंगे.
क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे अमीर शाही परिवार कौन-सा है? ये अमेरिका या इंग्लैंड में नहीं सऊदी अरब में रहती है. ये द रॉयल फ़ैमिली ऑफ़ सऊदी अरब. फ़िलहाल इनका राजा है सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद (Salman bin Abdulaziz Al Saud).
Richest Royal Family: दुनिया का सबसे अमीर शाही घराना यही है और इनकी गिनती दुनिया के सबसे ताकतवर परिवार में भी होती है. आइए इनके लग्ज़री लाइफ़स्टाइल के बारे में आपको बताते हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख़ ख़ान से लेकर रणवीर सिंह तक, वो 8 बॉलीवुड स्टार्स जो हैं Luxury Cars के शौक़ीन
सबसे अमीर शाही परिवार (World’s Richest Royal Family)
इस शाही परिवार यानी हाउस ऑफ़ सऊद में 15,000 लोग शामिल हैं. इनके पास कुल 14 लाख करोड़ डॉलर की संपत्ति है. बताया जाता है कि ये ब्रिटेन के राजघराने से 4-5 गुणा अधिक संपत्ति के मालिक हैं.
आलीशान महल
अल यमामाह पैलेस (Al Yamamah Palace) में रहते हैं सऊदी के किंग. रियाद में बना ये महल उनका अधिकारिक घर कहलाता है. 1983 में बना ये महल क़रीब 4 मिलियन वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसे वहां की फ़ेमस Najdi शैली में बनाया गया है. इस पैलेस में 1000 कमरे, मूवी थियेटर, कई स्विमिंग पूल और एक मस्जिद भी है. इसके अलावा भी पूरे वर्ल्ड में इनके पास कई लग्ज़री घर और महल हैं.
ये भी पढ़ें: भारत के वो 10 लग्ज़री क्रूज़, जिनमें सफ़र करके समुंदर की दुनिया को करीब से देख सकते हैं
एर्गा पैलेस (Erga Palace)
रियाद में बने इस पैलेस को इनका अधिकारिक कार्यालय कहा जाता है. इसका उपयोग कर्मचारियों के साथ बैठक करने और मेहमानों की मेजबानी करने के लिए किया जाता है.
महंगी पेंटिंग्स का है शौक
इस शाही परिवार के लोगों को महंगी पेंटिंग्स से अपने घर को सजाने का शौक है. इनके महलों और कमरों की दीवारों पर बहुत सी लग्जरी पेंटिंग्स लगी हुई हैं. इसमें Leonardo Da Vinci’s Salvator Mundi की पेंटिंग भी शामिल है. इसकी क़ीमत 450 मिलियन डॉलर है.
लग्ज़री याच
सिर्फ़ आलीशान घर ही नहीं इनके पास कई लग्ज़री याच भी हैं. प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पास 400 मिलियन डॉलर का सुपर याच है. इसका नाम Serene है. इसे इटली में बनाया गया था. इसमें सी-वाटर पूल, दो हेलीपैड, कई कमरे और अंडर वाटर व्यू रूम्स हैं.
गोल्डन कार्स
हाउस ऑफ़ सऊद के लोगों को पास एक से बढ़कर एक आलीशान कार्स हैं. इनमें से कुछ गोल्डन कार्स भी हैं जिनपर सोने की परत चढ़ाई गई है. इनकी कार्स में Lamborghini Aventador SuperVeloce, Rolls-Royce Phantom Coupe, Mercedes Jeep और Bentley आदि के नाम शामिल हैं.
प्राइवेट जेट
इस परिवार के पास दुनिया का सबसे बड़ा प्राइवेट जेट Boeing 747-400 है. इसे लोग आसमान की हवेली भी कहते हैं. इसमें कई बेडरूम, बाथरूम और आरामदायक सीट्स हैं. इतना ही नहीं एक बार इस परिवार ने अपने 80 बाजों के लिए पूरी फ़्लाइट तक बुक कर दी थी.
इस शाही परिवार की लाइफ़स्टाइल के आगे अंबानी और अडानी भी फ़ेल हैं.