Rishi Sunak Net Worth in Hindi: ये दिवाली भारतीयों के लिए ख़ास रही, क्योंकि दो साल बाद पूरी आज़ादी के साथ भारतीयों ने अपने परिवार वालों के संग दिवाली का उत्सव मनाया और साथ ही दो ख़ुशख़बरी देश के आंगन में आईं. एक T20 World Cup में पाकिस्तान पर भारत की दमदार जीत और दूसरी भारतीय मूल के ऋषि सुनक का ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में पद ग्रहण करना.
ये अपने आप में गर्व की बात है कि भारतीय पूरे विश्व में अपना परचम लहरा रहे हैं.
आइये, इस ख़ास लेख में ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के बारे में जानकारी देते हुए बताते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं और कितनी है ऋषि सुनक की कुल संपत्ति.
एशियाई मूल के पहले व्यक्ति
आपको जानकर गर्व होगा कि विश्व में भारत ही एकमात्र देश है, जिसके मूल के 30 से ज़्यादा देशों पर राज कर चुके हैं या कर रहे हैं. वहीं, इस कड़ी में ऋषि सुनक का भी नाम जुड़ गया है.
ऋषि सुनक एशियाई मूल के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद ग्रहण किया है.
BBC की मानें, तो ऋषि सुनक ब्रिटेन की राजनीति में बहुत तेज़ी से आगे आए हैं. 2015 में जब वो 35 साल के थे उन्होंने पहली बार संसद चुनाव पर अपनी जीत दर्ज की. वहीं, मात्र 7 वर्षों में उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पद भी ग्रहण कर लिया. वो भारत मूल के साथ-साथ एशियाई मूल के पहले व्यक्ति हैं जो ब्रितानी पीएम के पद पर पहुंचा है.
पंजाब से जुड़ी हैं जड़ें
Rishi Sunak Family in Hindi: ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को साउथंप्टन (इंग्लैंड) में हुआ था, लेकिन उनकी जड़ें पंजाब से जुड़ी हैं. Tribuneindia के अनुसार, ऋषि सुनक के दादा रामदास सुनक Gujranwala (जो अब पाकिस्तान में है) से 1935 में नैरोबी (Kenya) चले गए थे.
रामदास और सुहाग रानी के छह बच्चे थे, तीन बेटे और तीन बेटियां. वहीं, उनकी दादी सुहाग रानी सुनक 1937 में अपने पति के साथ केन्या जाने से पहले अपनी सास के साथ गुजरांवाला से पहले दिल्ली आई थीं.
ऋषि सुनक के पिता यशवीर सुनक का जन्म 1949 में नैरोबी में हुआ था. वो 1966 में लिवरपूल पहुंचे और यूनिवर्सिटी ऑफ़ लिवरपूल में मेडिसिन की पढ़ाई करने चले गए. यशवीर ने 1977 में लीसेस्टर (England) में उषा से शादी की. तीन साल बाद 1980 में साउथेम्प्टन में ऋषि सुनक का जन्म हुआ.
कितने पढ़े-लिखे हैं ऋषि सुनक
Rishi Sunak Education in Hindi: ऋषि सुनक ने कई स्कूलों और कॉलेजों से शिक्षा ग्रहण की है. उन्होंने इंग्लैंड के Romsey शहर के Stroud School से अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की. अपनी क्लास में वो हेड बॉय थे.
इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड के Winchester College में दाख़िला लिया. यहां उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ आज़ादी का सही मतलब और ख़ुद को मोटिवेट करने का तरीक़ा सीखा.
इसके बाद वो आगे की पढ़ाई यानी ग्रेजुएशन के लिए University of Oxford आ गए. उन्होंने वहां लिंकन कॉलेज (ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय के कॉलेजों में से एक) में दर्शनशास्त्र, राजनीति और अर्थशास्त्र का अध्ययन किया.
2001 में ऑक्सफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक करने के बाद, 2004 तक सुनक ने Goldman Sachs नाम की कंपनी के लिए एक विश्लेषक के रूप में काम किया.
फिर, उन्होंने प्रतिष्ठित Fulbright scholarship के तहत Stanford University से मास्टर ऑफ़ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन किया.
ये भी पढ़ें: Rishi Sunak ही नहीं, भारतीय मूल के वो 13 लोग जो किसी देश के राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री रह चुके हैं
कितनी संपत्ति के मालिक हैं ऋषि सुनक
वहीं, ऋषि सुनक (Rishi Sunak Net Worth in Hindi) को ब्रिटेन के चुनिंदा अमीरों में गिना जाता है. BBC के अनुसार, ऋषि सुनक ब्रिटेन के सबसे अमीर फुटबॉल प्लेयर Paul Pogba से क़रीब 10 गुना ज़्यादा अमीर हैं. The Sunday Times की वर्ष 2022 के अमीरों की सूची में Paul Pogba को ब्रिटेन का सबसे अमीर फुटबॉलर कहा गया है, जिनकी कुल संपत्ति 77 मिलियन पाउंड है.
वहीं, ऋषि सुनक के साथ-साथ उनकी पत्नि अक्षता मूर्ति (Rishi Sunak Wife in Hindi) भी ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल हैं. जानकर हैरानी होगी कि वो infosys कंपनी के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति की बेटी हैं.
दोनों ही ब्रिटेन के 250 सबसे अमीर लोगों में शामिल हैं. दोनों की संपत्ति क़रीब 730 मिलियन पाउंड है. ऋषि सनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति, 750 मिलियन पाउंड (Rishi Sunak Net Worth in Hindi) की संयुक्त संपत्ति के साथ 222वें नंबर पर हैं.