Rum Under 1000 Rupees : चाहें अकेले पियो, किसी कॉकटेल में मिला दो या किसी कुकिंग रेसिपी में डाल दो, रम (Rum) एल्कोहॉल का एक ऐसा टाइप है, जिसको आप कई चीज़ों में मिला कर उसका स्वाद बढ़ा सकते हैं. हालांकि, आमतौर पर आम लोगों को इसे ख़रीदने के लिए काफ़ी जेब ढीली करनी पड़ती है, क्योंकि ये काफ़ी महंगी आती है.

लेकिन यहां हम आपके बजट का ख़ास ख़्याल रखते हुए आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट रम, जो आप 1000 रुपए में ख़रीद सकते हैं.

1- ओल्ड मोंक रम XXX

ये कई सालों तक भारत का सबसे बड़ा लिकर ब्रांड रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी इतनी है कि अपना टॉप स्पॉट खोने के बावजूद ये लोगों के दिलों पर राज करता है और इसका स्वाद लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है. इस ब्रांड की रम 7 से 12 साल की होती हैं. इसकी 750 मिलीलीटर की बोतल आप 750 रुपए में ख़रीद सकते हैं.   

Rum Under 1000 Rupees

ये भी पढ़ें : सिंगल मॉल्ट, स्कॉच…Whisky की बोतलों पर लिखे ये शब्द तो पढ़े होंगे, पर क्या इनका मतलब जानते हो?

2- McDowell’s नंबर 1 सेलिब्रेशन रम

इस रम को यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ऑफ़ इंडिया प्रोड्यूस करता है और ये आपके स्पेशल दिनों को सेलिब्रेट करने के लिए परफ़ेक्ट है. इसमें एल्कोहोल कंटेंट 42.8 प्रतिशत होता है. इसकी 750 मिलीलीटर की बोतल आप 520 रुपए में ख़रीद सकते है. ये भारत की सबसे ज़्यादा बिकने वाली रम में से एक है.

3. ओल्ड पोर्ट डीलक्स

इसमें आपको पिस्ता, मूंगफली के दानों का चूरा, और वनीला, बटरस्कॉच, कैरामल की महक भी मिलती है. इसे गन्ने से बनाया जाता है और इसका डिस्टिलेशन बेंगलुरु में होता है. आप इसके 750 मिलीलीटर के पैक को 510 रुपए में ख़रीद सकते हैं.

4. गोल्डन ग्रेप डीलक्स ओल्ड मोंक व्हाइट रम

इसमें आपको ऑरेंज, कैरामेल, काली मिर्च, लौंग, नारियल का भी फ्रूटी और चॉकलेटी स्वाद मिलेगा. इसे मोहन मीकिन ने बनाया है और इसे बनाने में डिस्टिलेशन की क्लासिक टेक्नोलॉजी का यूज़ किया जाता है. इसकी 750 मिलीलीटर की बोतल आपको 820 रुपए में मिल जाएगी.  

ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के वो टॉप 10 देश, जो हर साल गटक जाते हैं सबसे ज़्यादा Scotch Whisky

5. एप्प्लटन 18 ईयर ओल्ड

इसे बनने में 18 साल लगते हैं. शहद और केले की रिचनेस के साथ ये फ्लेवर्ड रम आपको एक बेहतरीन स्वाद देगी. इसकी छोटी बोतल आप भारत में 1000 रुपए के अंदर ख़रीद सकते हैं. ये आपको 899 रुपए में (750 मिलीलीटर) मिल जाएगी.

6-  डिप्लोमेटिको रिज़र्वा एक्सक्लूसिव रम

इस रम की ब्रांड को 20 से ज़्यादा अवार्ड मिल चुके हैं. अगर आपको कुछ मीठा और फ्रूटी फ्लेवर चाहिए, तो ये रम आपके लिए है. इसको बनने में 12 साल का समय लगता है. इसकी फ्लेवर प्रोफ़ाइल में दालचीनी, अदरक, डार्क चॉकलेट और ऑरेंज शामिल हैं. इसे आप 699 रुपए में 750 मिलीलीटर ख़रीद सकते हैं.

7- कॉन्टेसा रम

इसको लकड़ियों में मैच्योर किया जाता है और डिस्टिलेशन फर्मेंट किए हुए गन्ने से होता है. इसे रम की रानी कहा जाता है. इसकी फ्लेवर प्रोफ़ाइल काफ़ी रिच है, जिसमें वनीला, किशमिश और कोकोआ शामिल हैं. इसने भारत के आर्म्ड फ़ोर्सेज़ में भी अपनी जगह बनाई है. इसे आप 750 रुपए में 750 मिलीलीटर ख़रीद सकते हैं.