How Much NASA Pay to Astronaut in Hindi: आज जो भी कुछ हम ब्रह्मांड के विषय में जानते हैं उसके पीछे Astronauts यानी अंतरिक्ष यात्रियों की अहम भूमिका है. एक अंतरिक्ष यात्री का प्राथमिक काम वैज्ञानिक प्रयोग करना और स्पेस स्टेशन को बनाए रखना होता है. धरती से दूर अंतरिक्ष में जाकर शोध करना एक बहुत बड़ा टास्क है, जो हर कोई नहीं कर सकता है. वहीं, क्या कभी आपने सोचा है कि जान जोखिम डालकर अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले Astronauts की सैलरी (Salary of Astronaut in Hindi in Hindi) कितनी होती है? 

इस लेख हमें हम अन्य ज़रूरी जानकारी के साथ आपको बताएंगे कि अंतरिक्ष यात्री की सैलरी (Salary of Astronaut in Hindi) कितनी होती है. पूरी जानकारी के लिए लेख के अंत तक बने रहें.  

कहां से आया ये Astronaut शब्द? 

Image Source: bbcearth

NASA की वेबसाइट के अनुसार, “Astronaut” एक ग्रीक शब्द से निकला है जिसका अर्थ है Space Sailor और ये उन सभी को संदर्भित करता है जिन्हें ऑरबिट यानी कक्षा और उससे आगे के लिए नासा के अंतरिक्ष यान पर चालक दल के सदस्यों के रूप में लॉन्च किया जाता है. 

वहीं, “Astronaut” शब्द को उन लोगों के लिए शीर्षक के रूप में रखा गया है जो अंतरिक्ष यात्रियों के नासा कोर में शामिल होने के लिए चुने गए हैं और जो “Space Sailing” को अपना प्रोफ़ेशनल कैरियर बनाते हैं.  

कैसे होता है एक अंतरिक्ष यात्री का सिलेक्शन? 

Image Source: freepik

ये भी जानना दिलचस्प होगा कि एक अंतरिक्ष यात्री का सिलेक्शन कैसे होता है. NASA की वेबसाइट के अनुसार NASA विभिन्न प्रकार की पृष्ठभूमि (Background) वाले आवेदकों के डाइवर्स पूल (अलग-अलग चीज़ें) से अंतरिक्ष यात्रियों का चयन करता है. वहीं, हज़ारों आवेदनों में से केवल कुछ ही Astronaut Candidate Training Program के लिए चुने जाते हैं.  

साल 2021 में NASA ने 12,000 से अधिक आवेदकों में से 10 नए अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों को चुना था.  

चुनाव का काम  NASA Astronaut Corps यूनिट द्वारा किया जाता है, जो सिर्फ़ चुनाव बल्कि उन्हें ट्रेंड भी करती है. जानकारी के लिए बता दें कि 1959 में नासा द्वारा अपने प्रोजेक्ट मरकरी के लिए पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री उम्मीदवारों का चयन किया गया था. 

वहीं, मिशन विशेषज्ञों (Mission Specialists) और पायलट अंतरिक्ष यात्रियों के लिए, न्यूनतम आवश्यकताओं में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग, विज्ञान या गणित में स्नातक की डिग्री शामिल है. साथ ही तीन साल का संबंधित अनुभव और एक एडवांस डिग्री भी ज़रूरी है. 

पायलट अंतरिक्ष यात्रियों को जेट विमान में कम से कम 1,000 घंटे का अनुभव होना चाहिए और उन्हें मिशन विशेषज्ञों की तुलना में बेहतर दृष्टि की आवश्यकता होती है. 

कितनी सैलरी मिलती है एक अंतरिक्ष यात्री को? 

Image Source: pixabay

Salary of Astronaut in Hindi: NASA के अनुसार, Civilian Astronaut Candidates के लिए वेतन जीएस-13 के माध्यम से ग्रेड जीएस-12 के लिए Federal Government’s General Schedule pay scale पर आधारित होता है. प्रत्येक व्यक्ति का ग्रेड उसकी शैक्षणिक उपलब्धियों और अनुभव के अनुसार निर्धारित किया जाता है. वर्तमान में एक GS-12 प्रति वर्ष वेतन $65,140 से शुरू होता है और एक GS-13 प्रति वर्ष $100,701 तक कमा सकता है. 

इसके अलावा, अंतरिक्ष यात्रियों को पेंशन, छुट्टियां और भत्ते जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं.