कुछ लोगों को देखते ही हम उनकी ओर आकर्षित हो जाते हैं. उनके चलने-फिरने का स्टाइल हो या बात करने का, हमें उनके अंदर सब अच्छा दिखता है. बस ऐसा लगता है कि ये व्यक्ति हमारे आस-पास रहे और हमसे बाते करता रहे. कई बार लोग अपनी पर्सनैलिटी की वजह से ही इंटरव्यू में सलेक्ट हो जाते हैं. वैसे आप भी अपनी पर्सनैलिटी में निखार ला सकती हैं. यानि बाकि लोगों की तरह आकर्षक दिख सकती हैं. 

बस इसके लिये आपको कुछ चीज़ों पर ध्यान देना पड़ेगा, ताकि आप जिसके पास से भी गुज़रे बस वो देखता रह जाए: 

1. सफ़ेद दांत 

सफ़ेद दांत हमारी हेल्दी लाइफ़ की निशानी होते हैं. इसके अलावा ये हमारी हंसी में चार चांद लगा देते हैं. जब भी किसी से बात करेंगे, तो सामने वाला आपके सफ़ेद दांत देख कर इम्प्रेस ज़रूर होगा. 

healthandfoodideas

2. अच्छा हेयर स्टाइल 

ये बात सच है कि आपकी हेयर स्टाइल आपकी पर्सनैलिटी में कई बदलाव लाती है. इसके साथ ही आपका आत्मविश्वास भी बढ़ता है. इस तरीके से आपकी पर्सनैलिटी ख़ुद-ब-ख़ुद आकर्षक लगने लगती है. 

indiatvnews

3. अपनी स्किन का ध्यान रखें 

स्किन के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें. ग्लोइंग स्किन हेल्दी और अच्छी लाइफ़स्टाइल की पहचान है, जिससे दूसरों के सामने आप बिल्कुल अलग नज़र आती हैं. 

kalingatv

4. पास में रेड लिपस्टिक रखें 

लाल रंग सदाबहार होता है. इसे आप किसी भी मौक़े पर लगा सकती हैं. कहीं भी जाएं पर्स में हमेशा एक लिपस्टिक रखें. अगर स्किन अच्छी है, तो लिपस्टिक लगाने से भी चेहरे पर निखार आ जाता है. 

lorealparisusa

5. बॉडी से अच्छी ख़ुशबू 

सारी बातों के अलावा इस बात भी ख़्याल रखें कि जब आप किसी के पास बैठें, तो आपकी बॉडी से बदबू न आए. लोग उसी इंसान के पास जाना पसंद करते हैं, जिसके शरीर से अच्छी महक आती हो. 

gearpatrol

6. कॉन्फ़िडेंट 

एक बात ध्यान रखें. कुछ भी बोलने या करने से पहले खु़द में आत्मविश्वास जगाएं आत्मविश्वास से भरी बातें अकसर लोगों का दिल जीत लेती हैं. 

goalcast

7. चेहरे पर मुस्कान लाएं 

हमारी मुस्कान किसी को भी हमारी ओर आकर्षित कर सकती है. लोगों का दिल जीतने के लिये चेहरे पर एक मुस्कान ज़रूरी है. 

dnaindia

तो Attractive बनने के लिये तैयार हैं न! 

Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.