Skin Care Products: लड़कियों को अपनी स्किन और बालों से बहुत प्यार होता है. बढ़ती उम्र सबसे पहले इन्हीं दोनों पर अटैक करती है. कई तरह की स्किन समस्याएं होने लगती हैं जैसे, झाइयां, झुर्रियां और रूखी स्किन. ऐसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए आप लोग न जाने कितनी महंगी-महंगी क्रीम लगाती हैं और उन क्रीम्स में भर-भर के केमिकल भी होते हैं. ये केमिकल हमारी स्किन को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इसलिए स्किन पर जो भी प्रोडक्ट यूज़ करें वो केमिकल से युक्त न हो. उसके लिए ये ढूंढना बड़ा मुश्किल है कि किस प्रोडक्ट में केमिकल है और किसमें नहीं.
अब ये मुश्किल और स्किन की मुश्किलें (Skin Care Tips) दोनों का समाधान होगा क्योंकि हम आपको समस्या के साथ-साथ समाधान भी बताएंगे और उन प्रोडक्ट्स (Skin Care Products) के बारे में भी जानकारी देंगे जो आपकी स्किन के लिए फ़ायदेमंद होंगे.
ये भी पढ़ें: Monsoon Hair And Skin Care Tips: मॉनूसन में बालों और स्किन को बचाना है तो इन 20 टिप्स पर ग़ौर ज़रूर करना
1. सनस्क्रीन लगाएं
अपनी त्वचा को धूप से बचाना चाहती हैं जिससे त्वचा टैन न हो तो धूप में निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल ज़रूर करें. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
2. फ़ेस वॉश यूज़ करें
नहाते समय चेहरे को साबुन से धोने के बजाय Vita Rich फ़ेस वॉश से धोएं. इससे आपके चेहरे को विटामिन C, विटामिन B3 मिलेगा और स्किन संबंधी समस्याएं भी दूर होंगी. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
3. मॉइस्चराइज़र लगाएं
नहाने के बाद अगर आपकी त्वचा रूखी हो जाती है तो मॉइस्चराइज़र लगाएं. इसको लगाने से चेहरे में रूखापन नहीं होगा और Acne की समस्या भी दूर होगी. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
4. नाइट क्रीम लगाएं
सुबह उठने पर स्किन डी हाइड्रेट रहती है तो दालचीनी से बने मनीष मल्होत्रा के इस Night Gel को सोने से पहले लगाएं. सुबह उठने पर त्वचा फ़्रेश-फ़्रेश और हाइड्रेट रहेगी. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
5. फ़ेस क्रीम और Night Gel Combo
अगर आप अपनी स्किन को डीप मॉइस्चराइज़ करना चाहती हैं तो आपको ये कॉम्बो हेल्प करेगा. इसमें आपको एक फ़ेस क्रीम और एक Night Gel मिलेगा, जो ग्रीन टी से बना है. इससे स्किन में रूखापन नहीं होगा. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
6. टोनर यूज़ करें
अगर आपकी स्किन लूज़ हो गई है या स्किन टोन Odd है तो आपको टोनर का इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है. Glow के इस टोनर में Hyaluronic Acid है जो स्किन टोन को बेहतर करने के साथ-साथ हाइड्रेट भी रखता है. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
7. Under Eye Cream यूज़ करें
आजकल जिस तरह की लाइफ़स्टाइल हम जीते हैं उसमें देर रात तक जागना तो आम बात है. देर रात जागने से आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं. आंखें थकी-थकी लगती हैं. ऐसे में आपको Glow की Eye Cream लगानी चाहिए. इससे आंखों को काफ़ी रिलैक्स मिलेगा और थकी-थकी भी नहीं लगेंगी. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
8. विटामिन C युक्त फ़ेस क्रीम
विटामिन C युक्त फ़ेस क्रीम त्चवा को साफ़ करेगी और उसे पहले से भी ज़्यादा चमकदार बनाने में हेल्प करेगी. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
9. Face Scrub लगाएं
ग्रीन टी से बने स्क्रब का इस्तेमाल त्वचा के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है. ग्रीन टी त्वचा में होने वाले Acne से बचाव करती है और पोर्स को भी बंद करती है. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
10. Lip Balm लगाएं
गर्मी हो या सर्दी रूखे होंठों की समस्या तो हो ही जाती है ऐसे में फ़्रूट से बने लिप बाम का इस्तेमाल करें. इससे ड्राई और फटे होंठों से छुटकारा मिलेगा. इस लिंक पर क्लिक करके ये प्रोडक्ट ख़रीद सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Oily Skin Care Tips: गर्मियों में ऑयली स्किन की समस्या को बिना किसी नुकसान के दूर करेंगे ये 10 घरेलू-नुस्खे
इसके अलावा, आपको कई तरह के Combo Pack और Kit भी मिल जाएंगी, जिसमें आप किफ़ायती दामों पर अपने मनचाहे ब्यूटी प्रोडक्ट्स ख़रीद सकती है.