
आपमें से बहुत इस बात से सहमत होंगे. मगर हममे से शायद ही कभी किसी ने टीचर की इस हरकत का विरोध किया है. मगर अब एक लड़की ने किया है और उसका मैसेज वायरल भी हो रहा है. ट्विटर अकाउंट @hasmathaysha3 ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उसने अपने उस ट्यूशन टीचर को जवाब दिया है, जिसने कथित तौर पर उसे नीचा दिखाया था.
Student Hits Back
लड़की ने अपने ट्यूशन टीचर को लिखा, ‘मैं 10वीं क्लास में आपकी स्टूडेंट थी. मैं ये मैसेज आपको इसलिए भेज रही हूं, क्योंकि आपने कहा था कि मैं चाहें कुछ भी कर लूं, मगर स्कूल पास नहीं कर पाउंगी. आपने मुझे हर तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की.’
आगे उसने लिखा, ‘आज मैं 12वीं अच्छे ग्रेड से पास हो चुकी हूं. साथ ही, मैं जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहती थी और जो कोर्स करना चाहती थी, वो भी कर रही हूं. मैंने ये मैसेज आपको शुक्रिया बोलने के लिए नहीं किया है, बल्कि ये बताने के लिए किया है कि मैंने कर दिखाया.’

आखिर में लड़की ने लिखा, ‘अगली बार, प्लीज़ लोगों के प्रति विनम्र बनिए. ख़ास तौर से उन स्टूडेंट्स के लिए जो आपकी मदद चाहते हैं.’
अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस मैसेज के बाद टीचर को अपनी ग़लती का एहसास हुआ होगा, तो आप ग़लत हैं. बल्कि जो जवाब टीचर ने दिया वो और चौंकाने वाला है.
दरअसल, टीचर ने कहा, ‘मैं अभी भी तुम्हारे पास होने का क्रेडिट लेना चाहती हूं.’
Yes she did ! pic.twitter.com/pd5aYQYy5J
— famouspringroll (@hasmathaysha3) July 22, 2022
शायद टीचर को यही लगता है कि उनके इस व्यवहार का ही नतीजा है, जो बच्चे ने इस तरह से मेहनत कर सफ़लता हासिल की. मगर उन्होंने ये नहीं सोचा कि उनके व्यवहार से बच्चे को कितनी पीड़ा हुई होगी. बता दें, ये हाल बहुत से स्टूडेंट का रहा है और उन्होंने इस मैसेज के बाद अपनी पीड़ा भी ट्विटर पर पोस्ट की है. (Student Hits Back)
When I was 5 yrs old I couldn’t speak. Due to a health condition for 3 yrs. I was beaten in my convent school everyday because they thought I’m shy and wouldn’t read. I became a teacher myself so children who were like me would never feel disgraced and humiliated. I understand ❤️
— sweettoothforeverything (@ilizbethnoble) July 22, 2022
If what you have stated above is true and that’s how she treated you in class and spoke to you in such a manner then she has absolutely no business being a teacher. Again good luck on your future endeavours. Give respect and take respect.
— sweettoothforeverything (@ilizbethnoble) July 22, 2022
– a fellow teacher. 🧡🙏🏼
My principal told my father i will fail in 10th standard. She said she will change her name if i pass. I’ll never forget the pain in my father’s eyes that day. I cried so bad
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) July 22, 2022
I secured merit & was one of the toppers in school. My father asked her if she will change her name 🤣
Just because i was not excellent in studies just average student who needed lil more time then others to understand the concepts. Just because i wasn’t really beautiful. I had to go through with racism and what not.
— radhika. (@LonellyLemon) July 22, 2022
This makes me want to text my school teachers who said I wouldn’t make it past 10th class. And now I’m in the top government Medical college
— Oshaz (@ThisIsOshaz) July 22, 2022
This made my day lol,.
— Agent Mitsuki 🔴 (@Mammothoffl2) July 22, 2022
My cs teacher said i would not pass, and i will not go into any deemed Universities.
I got into a top University and cs is one of my main courses with the highest grade.
Gotta text him
😂✌️
ये भी पढ़ें: अगर आप 90s Kid हैं तो फिर स्कूल में मिलने वाली इन 9 सज़ाओं से भरपूर रिलेट कर पाएंगे
क्या आपको भी अपने स्कूल टाइम में किसी ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा है? कमंट्स में शेयर करें अपना एक्सपीरियंस.