Student Hits Back: कुछ बच्चे अपने स्कूल के दिन याद कर ख़ुश होते हैं, तो कुछ दुखी. वजह है अलग-अलग अनुभव. दरअसल, बचपन उम्र का ऐसा पड़ाव होता है, जहां आप हर इमोशन को ज़ेहन में आसानी से बैठा लेते हैं. फिर चाहें वो इमोशन प्यार और प्रोत्साहन का हो या किसी से मिली नफ़रत और हिकारत का. अब जैसे स्कूल के दिनों में  ज़्यादातर बच्चों ने अपने टीचरों से डांट खाई हो होगी. मगर कभी-कभी कोई टीचर किसी एक बच्चे पर कुछ ज़्यादा ही सख़्त हो जाता है. वजह कुछ भी हो सकती है. शायद वो पढ़ाई में उतना बेहतर न हो, शरारती ज़्यादा हो. मगर कुछ टीचर ऐसे बच्चों को सही रास्ते पर लाने के बजाय उन्हें धिधकारने लगते हैं. ऐसे में बच्चे का कॉन्फ़िडेंस पूरी तरह ख़त्म होने लगता है.

gfycat

आपमें से बहुत इस बात से सहमत होंगे. मगर हममे से शायद ही कभी किसी ने टीचर की इस हरकत का विरोध किया है. मगर अब एक लड़की ने किया है और उसका मैसेज वायरल भी हो रहा है. ट्विटर अकाउंट @hasmathaysha3 ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उसने अपने उस ट्यूशन टीचर को जवाब दिया है, जिसने कथित तौर पर उसे नीचा दिखाया था.

Student Hits Back

लड़की ने अपने ट्यूशन टीचर को लिखा, ‘मैं 10वीं क्लास में आपकी स्टूडेंट थी. मैं ये मैसेज आपको इसलिए भेज रही हूं, क्योंकि आपने कहा था कि मैं चाहें कुछ भी कर लूं, मगर स्कूल पास नहीं कर पाउंगी. आपने मुझे हर तरह से नीचा दिखाने की कोशिश की.’

आगे उसने लिखा, ‘आज मैं 12वीं अच्छे ग्रेड से पास हो चुकी हूं. साथ ही, मैं जिस यूनिवर्सिटी में एडमिशन चाहती थी और जो कोर्स करना चाहती थी, वो भी कर रही हूं.  मैंने ये मैसेज आपको शुक्रिया बोलने के लिए नहीं किया है, बल्कि ये बताने के लिए किया है कि मैंने कर दिखाया.’

Twitter

आखिर में लड़की ने लिखा, ‘अगली बार, प्लीज़ लोगों के प्रति विनम्र बनिए. ख़ास तौर से उन स्टूडेंट्स के लिए जो आपकी  मदद चाहते हैं.’

अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस मैसेज के बाद टीचर को अपनी ग़लती का एहसास हुआ होगा, तो आप ग़लत हैं. बल्कि जो जवाब टीचर ने दिया वो और चौंकाने वाला है. 

दरअसल, टीचर ने कहा, ‘मैं अभी भी तुम्हारे पास होने का क्रेडिट लेना चाहती हूं.’

शायद टीचर को यही लगता है कि उनके इस व्यवहार का ही नतीजा है, जो बच्चे ने इस तरह से मेहनत कर सफ़लता हासिल की. मगर उन्होंने ये नहीं सोचा कि उनके व्यवहार से बच्चे को कितनी पीड़ा हुई होगी. बता दें, ये हाल बहुत से स्टूडेंट का रहा है और उन्होंने इस मैसेज के बाद अपनी पीड़ा भी ट्विटर पर पोस्ट की है. (Student Hits Back)

ये भी पढ़ें: अगर आप 90s Kid हैं तो फिर स्कूल में मिलने वाली इन 9 सज़ाओं से भरपूर रिलेट कर पाएंगे

क्या आपको भी अपने स्कूल टाइम में किसी ऐसी ही सिचुएशन का सामना करना पड़ा है? कमंट्स में शेयर करें अपना एक्सपीरियंस.