Style Hacks Will Keep Bride Warm in Winter Wedding: भारत में सर्दियों के दौरान ज़्यादा शादियां होती हैं. इसलिए, इसे Peak Wedding Season भी कहा जाता है. लेकिन, इस दौरान फ़ैशनेबल दिखने के चक्कर में व्यक्ति को ठंड से दो-दो हाथ करने पड़ते हैं. वहीं, सबसे बड़ी चुनौती दुल्हन के सामने होती है, क्योंकि वो उनका सबसे ख़ास दिन होता है और इस दिन आकर्षक दिखने के लिए उन्होंने बड़े सपने देखे होते हैं और कई तैयारियां की होती हैं. ऐसे में कोई भी दुल्हन नहीं चाहेगी कि शादी के जोड़े के ऊपर वो स्वेटर या जैकेट पहन ले.
इस समस्या के समाधान के रूप में हम आपको कुछ स्टाइल हैक बताने जा रहे हैं जो दुल्हन को फ़ैशनेबल रखने के साथ-साथ ठंड से बचाने में मदद करेंगे.
आइये, अब क्रमवार नज़र डालते हैं उन स्टाइल हैक्स (Style Hacks Will Keep Bride Warm in Winter Wedding) पर जो दुल्हन को फ़ैशनेबल के साथ-साथ ठंड से बचाने में मदद करेंगे.
1. सही Fabric का चुनाव
Style Hacks Will Keep Bride Warm in Winter Wedding in Hindi: अगर आप सर्दियों में शादी का प्लान कर रहे हैं, तो इस दौरान शादी के जोड़े की Fabric बहुत मायने रखती है. बाकी मौसम में ज़्यादातर डिज़ाइन और कपड़े के रंग पर ध्यान दिया जाता है, लेकिन सर्दियों में इनके साथ-साथ Fabric मायने रखती है, जो आपको ठंड से बचाने में भी मदद करे.
इस दौरान वेलवेट का चुनाव किया जा सकता या कॉटन और नॉयलन के विकल्प भी देखे जा सकते हैं.
2. Blouse के डिज़ाइन पर ज़्यादा ध्यान दें
सर्दियों में शादी का जोड़ा बनवा रहे हो, तो इस दौरान ब्लाउज़ का डिज़ाइन बहुत मायने रखता है. इसके लिए कुछ स्मार्ट डिज़ाइन चुने जा सकते हैं, जिसमें दुल्हन फ़ैशनेबल भी लगे और ठंड से बचा भी जा सके. आप चाहें, तो Full Sleeved Blouse भी पहन सकती हैं.
3. कपड़ों की लेयरिंग
Style Hacks Will Keep Bride Warm in Winter Wedding in Hindi: सर्दियों में ठंड से बचने का तीसरा हैक है कपड़ों की सही लेयरिंग, जैसा तस्वीर में देखा जा सकता है. इसके लिए पहले वेडिंग ड्रेस का मैच खाता शॉल लिया जा सकता है और उसे सही से कैरी किया जा सकता है, जिससे दुल्हन देखने में भी आकर्षक लगे और ठंड से भी बची रहे. दूसरी लेयरिंग दुपट्टा की होगी जो बांह को कवर करेगा. तीसरा लेयरिंग में दुपट्टा से सिर ढकना होगा.
ये भी पढ़ें: शादी के लिए Wedding Hall बुक करने से पहले रखें इन 10 ज़रूरी बातों का ध्यान
4. डबल दुपट्टे का इस्तेमाल
ठंड से बचने के लिए डबल दुपट्टे का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए पहला नेट दुपट्टा लिया जा सकता है, जो स्टाइल को बनाए रखेगा और दूसरा दुपट्टा वेलवेट का होगा और गर्माहट देने का काम करेगा.
5. अंदर गर्म कपड़े पहनें
सबसे अहम बात अपने वेडिंग ड्रेस के अंदर गर्म कपड़े पहनें जैसे वार्म लेगिंग या शेपवियर. आप अपने मन मुताबिक रंग का चुनाव कर सकती हैं, ये स्किन कलर हो सकता है या अन्य.
6. ब्राइडल फ़ुटवियर
Style Hacks Will Keep Bride Warm in Winter Wedding in Hindi: सर्दियों में ऐसे ब्राइडल फ़ुटवियर का चुनाव करें, जो पैरों को ठंड लगने से बचाए. इसके लिए कवर्ड शूज़ लिए जा सकते हैं, जो ख़ास दुल्हन के लिए बनाए गए हों. ये ठंड से बचाने के साथ-साथ दुल्हन के ख़ूबसूरती को भी बनाए रखने का काम करेंगे. इसके अलावा ओवरहील का भी चुनाव किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: शादी में एक अच्छा Wedding Guest बनना है तो इन 10 बातों का ध्यान ज़रूर रखें