प्रदूषण, धूल, धूप और मिट्टी ये सभी बालों को बहुत नुकसान पहुंचाते हैं. इससे बालों का झड़ना और टूटना शुरू हो जाता है. इन समस्याओं को दूर करने के लिए अकसर आप केमिकल युक्त चीज़ें शैम्पू, कंडीशनर और कई तरह के मास्क लगाना शुरू कर देती हैं. इन सबसे ध्यान हटाएं तो हर्ब्स यानि जड़ी-बूटियां भी बालों के लिए बहुत अच्छा होता है. बालों की किसी भी समस्या पर हर्ब्स का इस्तेमाल करें. आज हम कुछ हर्ब्स के बारे में बताएंगे, जो बालों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं.
1. अलसी के बीज
फ़ैटी एसिड और एंटीऑक्सिडेंट की अधिकता से भरपूर ये बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है. इसे लगाने से बाल चमकदार होते हैं. इसे लगाने के लिए बीजों को उबालें और उस पानी को बालों की जड़ों में लगाएं.
2. Ginkgo Biloba
इसके उपयोग से ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है. इसे बालों की जड़ों पर लगाने से बालों को बढ़ने में मदद मिलती है. आमतौर पर इसका सेवन चाय के रूप में किया जाता है.
3. रीठा
रीठा बालों को पोषित कर उन्हें चमकदार और घना बनाता है. ये बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
4. पुदीना
पुदीना और पुदीने का तेल दोनों ही कई समस्याओं का रामबाण इलाज हैं. पुदीने के तेल को सिर में लगाने से बाल बढ़ते हैं और ड्राई स्कैल्प की समस्या से राहत मिलती है.
5. भृंगराज
इस जड़ी बूटी का उपयोग सदियों से बालों के झड़ने और सूखे बालों के इलाज के लिए किया जाता है. इस पौधे की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बनाकर बालों में लगाएं.
6. रोज़मैरी
रोज़मैरी लगाने से बाल बढ़ने के साथ-साथ मॉइस्चराइज़ भी होते हैं. आपके बाल समय से पहले सफ़ेद होना शुरू हो गए हैं तो रोज़मैरी के तेल का इस्तेमाल करें इससे काफ़ी फ़ायदा होगा.
7. Burdock (गोखुरू जैसा कांटेदार पौधा)
Burdock फ़ैटी एसिड और फ़ाइटोस्टेरॉल यौगिकों से भरा हुआ है. इससे सिर में होने वाली खुजली को दूर किया सकता है. ये तेल बालों से जुड़ी समस्याएं जैसे रूखापन, झड़ना और टूटना इन सबको दूर करने में मदद करता है.
8. लैवेंडर
लैवेंडर ऑयल से मालिश करने से बालों को स्वस्थ बनाने में मदद मिलती है. ये तेल बालों को मज़बूत और स्वस्थ बनाने में मदद करता है.
9. नीम
नीम में कई औषधीय गुण होते हैं. इसलिए नीम के पत्तों का पेस्ट बनाकर उसे बालों की जड़ों में लगाने से धीरे-धीरे बालों का झड़ना रुक जाता है और डैंड्रफ़ की समस्या भी दूर होती है.
10. ब्राह्मी
ब्राह्मी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद है. इसके इस्तेमाल से बालों की जड़ें मज़बूत होती हैं, झड़ना कम होता है और नए बाल भी निकलने लगते है. इसके तेल से मालिश करने से गंजापन दूर होता है.
11. हिना
मेंहदी लगाने से बालों का रंग अच्छा होता है. अगर बाल रूखे हो रहे हैं तो मेहंदी घोलते समय उसमें अंडा मिला लें. इससे बालों की चमक बढ़ेगी और ड्राइनेस कम होगी.
Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.