हम सब चाहते हैं कि हर कोई सुरक्षित रहे, लेकिन ज़िंदगी में मुसीबतें बताकर नहीं आती हैं. कभी-कभी यही मुसीबतें जानलेवा भी साबित होती हैं. मसलन, भूकम्प में कोई मलबे के नीचे दब जाए या किसी की कारण बाढ़ के बीच फंस जाए, तो क्या किया जा सकता है? समुद्री क्षेत्रों में कई लोग अक्सर तूफ़ान की चपेट में भी आ जाते हैं. ऐसे में बेहतर यही होता है कि हम सभी ऐसी परिस्थियों के लिए पहले से ही तैयार रहें.
यही वजह है कि हम आज आपको कुछ ऐसी चीज़ें बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ऐसी किसी भी परिस्थिती में ख़ुद की जान बचा पाएंगे.
1. अग़र कभी मलबे के नीचे दब जाएं तो क्या करें?
ये भी पढ़ें: इन 10 देसी नुस्ख़ों को अपना कर कोरोना से बचाव कर रहे हो, तो ग़लती कर रहे हो
2. टॉरनेडो या बवंडर जब एक जगह ठहरा हुआ लगे
टॉरनेडो या बवंडर हवा का गोलाकार घूमने वाला तेज वेग वाला तूफ़ान है. ये काफ़ी तेज़ी से आगे बढ़ते हैं, और बेहद शक्तिशाली होते हैं. इनके रास्ते में आने वाली कोई भी चीज़ सही-सलामत नहीं बचती. अग़र इन्हें देखकर आपको कभी लगे कि ये हिल-डुल नहीं रहे हैं, तो समझ लीजिएगा कि ये आपकी ही ओर बढ़ रहे हैं. ऐसे में जितना जल्दी हो सके, वहां से निकल जाएं.
3. मॉडर्न बैगपैक्स में होती है बेहद काम की चीज़.
जो लोग लंबी यात्रा या कैम्पिंग के शौक़ीन होते हैं, उनके लिए सीटी बहुत काम आती है. मसलन, कभी दूर खड़े किसी साथी को आवाज़ लगानी हो या फिर कभी खो जाएं, तो ख़ुद की लोकेशन बताने में ये काफ़ी मदद करती है. हालांकि, अग़र आप सीटी ले जाना भूल गए हों, तब क्या करें. चिंता करने की कोई बात नहीं है. क्योंकि जो मॉडर्न बैगपैक्स आते हैं, उनमें सीटी भी लगी होती है.
4. समुद्र तट पर ख़तरे का पता कैसे चलेगा?
5. अग़र पानी में चौकोर लहरें आएं नज़र
6. अग़र कार कभी पानी में फंस जाए
कई बार ऐसा होता है कि लोगों की कार नदी में गिर जाती है या फिर बाढ़ में वो अपनी कार समेत फंस जाते हैं. ऐसे वक़्त में तुरंत अपनी कार के खिड़की-दरवाज़े खोल लें. क्योंकि अग़र एक बार पानी ज़्यादा बढ़ गया तो वो इतना दबाव बना देगा कि आपको कार से निकलने का मौका नहीं मिलेगा.
7. रिप करंट में सीधे तैरने की कोशिश न करें
8. ठंडे पानी में गिर जाएं, तो क्या करें?
अगर कोई ठंडे पानी में गिर जाता है और हाइपोथर्मिया के करीब है, तो उसे सीधे आग के पास न बैठा दें. क्योंकि ऐसा करना बेहद ख़तरनाक होगा. आपको चाहिए कि उसे धीरे-धीरे गर्म करने की कोशिश करें. दरअसल, शरीर में रक्त प्रवाह तापमान में तुरंत आए इस उतार-चढ़ाव को बर्दाश्त नहीं कर पाता है.
9. किसी प्राकृतिक आपदा के आने से पहले क्या करें?
10. जब सही आकार की बैटरी न हो