रिलेशनशिप (Relationship) में होना और उसे बरकरार रखना दो अलग-अलग बातें हैं. किसी रिश्ते को बनाए रखने के लिए हमें वादा निभाने के साथ-साथ बहुत सी सावधानियां बरतनी होती हैं. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो बहुत जल्द ये रिश्ता ब्रेकअप यानी अपने अंत की ओर पहुंच जाता है. 


इससे बचने के लिए एक्सपर्ट्स कुछ टिप्स बताते हैं. इन्हें अपनाकर आप भी अपने रिश्ते को टूटने से बचा सकते हैं. चलिए जानते हैं ऐसी ही टिप्स के बारे में जो हमारे रिलेशनशिप को बनाए रखने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें:  रिलेशनशिप में आने वाली वो 8 दिक्कतें, जिनसे आज की पीढ़ी ज़रूर इत्तेफ़ाक़ रखेगी

1. बात न करना

संचार ही एक स्वस्थ रिश्ते की कुंजी है. अपने पार्टनर से खुल कर हर विषय पर बात करें. अक्सर लोग अहंकार के चलते एक-दूसरे से बात करना बंद कर देते हैं. इसलिए भले वो बात न करे लेकिन आपको आगे बढ़कर बात करनी चाहिए और बताना चाहिए कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं.

indianexpress

2. नेगेटिव बातें करना 

रिलेशनशिप में कई बार ऐसा होता है जब बात हद से आगे गुजर जाती है और आप पार्टनर से गुस्सा और निराश हो जाते हैं. ऐसे में आप फ़ोन पर या फिर किसी से मिल कर जिससे आप ट्रस्ट करते हैं उससे अपने मन की भड़ास निकालते हैं. ये ग़लत है, ऐसा करने से तो अच्छा होगा कि आप सबसे पहले साथी से ही इस बारे में बात करें. 

firstpost

3. सराहना ना करना 

हम अपने साथी को हल्के में लेने लगते हैं और इसके आदि भी हो जाते हैं, लेकिन कभी-कभी जब वो कुछ अच्छा करें तो उनकी तारीफ़ करना बहुत ज़रूरी है. ये काम हमें रेगुलर करते रहना चाहिए. उनकी प्रशंसा और सराहना हर छोटी बात को लेकर करते रहना चाहिए. 

betterspace360

4. रक्षात्मक नहीं होना है 

रिश्तों में अक्सर बहस हो ही जाती है. असल में ये रिश्तों के लिए ज़रूरी भी होते हैं ताकि लगातार हम अपने में बदलाव करते रहें. इससे रिलेशनशिप को नया दृष्टिकोण मिलता है. इसके बजाए बहस के समय रक्षात्मक होना ग़लत साबित हो सकता है. वो रिश्ते को लेकर जो सोचते हैं और जो बदलाव चाहते हैं उस पर आपको भी अपने विचार खुलकर रखने चाहिए. 

legalbites

5. अपने एक्स के बारे में बातें करना 

अपने पिछले पार्टनर के बारे में ज़्यादा बातें करना सही नहीं है. यही नहीं बात-बात पर नए पार्टनर की तुलना उससे करना भी रिलेशनशिप के लिए सही नहीं होता. इसलिए एक्स की बातें ज़्यादा न ही करें तो अच्छा है. 

tweakindia

6. एक-दूसरे को स्पेस न देना 

नए रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताना अच्छा लगता है, लेकिन कुछ समय बाद हमें पार्टनर को थोड़ा स्पेस भी देना चाहिए. ये वो उसका समय होगा जिसे वो अकेले या जैसे चाहे बिता सकता है. इससे आप जब एक साथ होंगे तो आपको उस समय की अहमियत के साथ रिश्ते का भी एहसास होगा. 

livehappy

7. ग़लत समय बात करना 

रिश्ते को लेकर अगर आप एक-दूसरे से बात करना चाहते हैं तो इसके लिए सही समय का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. महत्वपूर्ण मुद्दों पर बातचीत करने के लिए एक अच्छा समय और स्थान चुनें. आपको इसके लिए वो समय चुनना चाहिए जब आप दोनों रिलैक्स हों और अकेले हों. 

yourtango

अगर आप भी किसी रिलेशनशिप में हैं तो आज से ही इन बातों का ध्यान रखना.