Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: शादी जीवन का एक स्पेशल इवेंट है और हर कोई इसे ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करता है. वहीं, एक अच्छी शादी के लिए अच्छा अरेंजमेंट होना भी ज़रूरी है और इसमें शादी की जगह बहुत मायने रखती है. गांव की तुलना में शहरों में शादी जैसे बड़े प्रोग्राम के लिए निजी खुली जगह मौजूद नहीं होती है, इसलिए मैरिज हॉल या वेडिंग हॉल का चलन बढ़ा है. 

ये मैरिज हॉल (How to Book a Wedding Vennue) आपको डेकोरेशन से लेकर मेहमानों के ठहरने तक की अच्छी व्यवस्था करके देते हैं. खाने-पीने से लेकर आराम करने तक की पूरी व्यवस्था यहां मौजूद होती है. बस आपको मेहमानों के साथ यहां आना है और शादी का सारा काम क्रमवार करना है. 

ऐसे में अगर मैरिज़ हॉल बुक करने जा रहे हैं, तो Scoopwhoop Hindi के कैंपेन #ReadySteadyShaadi के अंतर्गत नीचे बताई गईं बातों (Tips to Book a Wedding Hall in Hindi) को ध्यान ज़रूर रखें. इन सभी बातों (Questions to Ask Before Booking a Wedding Vennue) का ध्यान रख आप अपने अनुसार, एक बढ़िया वेडिंग हॉल बुक कर सकते हैं.

आइये, अब क्रमवार जानते हैं शादी के लिए वेडिंग हॉल बुक करने से पहले कौन-सी बातें (Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi) ध्यान में रखनी चाहिए. 

1. मेहमानों की संख्या 

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: weddingz

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: हड़बड़ी में वेडिंग हॉल न बुक करें. अपने मेहमानों की संख्या का एस्टीमेट लगाएं और उसके बाद ही वेडिंग हॉल बुक करें. मान लो कि आपने बिना मेहमानों की संख्या जानें ही वेडिंग हॉल बुक कर लिया और वहां ज़्यादा मेहमानों को ठहराने की जगह मौजूद नहीं है, तो आपकी दिक्कत बढ़ सकती है.

2. शादी की तारीख

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: thestatesman

Tips to Book a Wedding Hall in Hindi: अगर शादी Peak Wedding Season में कर रहे हैं, तो अच्छा होगा कि पहले ही मैरिज हॉल की प्री-बुकिंग कर लें, क्योंकि वेडिग सीज़न में तुंरत मैरिज़ हॉल मिलना मुश्किल हो सकता है. 

3. ज़्यादा दूर वाला वेडिंग हॉल बुक न करें

 

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: partykaro

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: कोशिश करें कि वेडिंग हॉल आपके घर से क़रीब हो या अगर आप होटल में ठहर रहे हैं, तो होटल के आसपास वाला ही वेडिंग हॉल बुक करें. इससे आने-जाने में समय व्यर्थ नहीं होगा. 

4. ट्रांसपोर्टेशन के ऑप्शन 

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: weddingpicasso

Tips to Book a Wedding Hall in Hindi: शादी अटेंड करने के लिए अलग-अलग शहरों और विदेशों से भी मेहमान आते हैं. ऐसे में हड़बड़ी में कोई ऐसी जगह वेडिंग हॉल न ले लें, जहां ट्रांसपोर्टेशन के ऑप्शन ही न हों. वो जगह देखें जहां बढ़िया यातायात के साधन उपलब्ध हों या नहीं तो आप इस चीज़ की पूरी ज़िम्मेदारी लें. 

5. पार्किंग स्पेस

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: weddingwire

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: ग़लती से कोई ऐसा वेडिंग हॉल न बुक कर लें जहां पार्किंग स्पेस ही न हो. इससे ट्रैफ़िक जाम हो सकता है और अन्य मुसीबत में पड़ सकते हैं. ऐसा वेडिंग हॉल चुनें जहां पार्किंग स्पेस बड़ा हो, जिससे आने वाले मेहमान अपनी गाड़ियों को आसानी से पार्क कर सकें. 

ये भी पढ़ें: Winter Wedding Tips: सर्दियों में शादी प्लान करने से पहले इन 10 बातों का विशेष ध्यान रखें

6. कैटरिंग की व्यवस्था

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: shaadiwish

Tips to Book a Wedding Hall in Hindi: बहुत से वेडिंग हॉल की ख़ुद की कैंटरिंग सर्विस होती है. आप चाहें, तो अन्य किसी कैटरिंग सर्विस को भी हायर कर सकते हैं. अगर आप वेडिंग हॉल की ही कैटरिंग सर्विस ले रहे हैं, तो उनकी सर्विस और खाने के हर आइटम को ज़रूर चख लें. 

7. सजावट

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: weddingz

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: वेडिंग हॉल का मैनेजर आपको सजावट की तस्वीरें दिखाएगा, वो ख़ूबसूरत तो होंगी ही, लेकिन इस बात गांरटी नहीं कि वो ही ख़ूबसूरती आपके अरेजमेंट में मौजूद हो. इसलिए, मैनेजर से कहें कि जब वे आपकी शादी से पहले दूसरी शादी की मेजबानी कर रहे हों, तो वो आपको वहां की सजावट दिखा दें. केवल चित्रों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वयं जाकर देखें. इस्तेमाल की गई सजावट की गुणवत्ता की भी जांच करें. 

8. Bridal Rooms की जांच करें

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: theweddingfocus

Tips to Book a Wedding Hall in Hindi: ब्राइडल रूम वो जगह है जहां दुल्हन तैयार होती है और अपना सारा समय बिताएगी. सुनिश्चित करें कि यहां पर्याप्त जगह हो, क्योंकि आप अपने सभी क़ीमती सामान और बैग उस कमरे में रखेंगे. साथ ही कमरे में साफ़ टॉयलेट हो और बड़ा शीशा भी मौजूद होना चाहिए. 

9. वेडिंग हॉल के अनुभवी स्टॉफ़

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: mymandap

Tips to Book a Wedding Hall in Hindi: इस चीज़ की ज़रूर जांच कर लें कि वेडिंग हॉल के स्टॉफ़ अनुभवी हों, ताकि शादी के प्रोग्राम के बीच कोई गड़बड़ी न हो जाए. इस बात की जानकारी वेडिंग हॉल के मैनेजर (Marriage Hall Booking Questions in Hindi) से ज़रूर ले लें. 

10. सुरक्षा व्यवस्था 

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi
Image Source: smartsecuritypros

Things To Check Before Booking Wedding Hall in Hindi: आख़िरी और अहम बात, वेडिंग हॉल में सुरक्षा की व्यवस्था कैसी है, इसकी पूरी जांच कर लें. अगर सुरक्षा व्यवस्था कमज़ोर है, तो कोई भी अनहोनी घट सकती है.