Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: दिल्ली की सर्दी क्यों फ़ेमस है, ये शायद बताने की ज़रूरत नहीं है. इस दौरान सच में हाल बेहाल हो जाता है. लेकिन, दिल्ली (Delhi in Winters) वाले इस ठंड को भी मज़े के साथ जीते हैं. यहां अधिकतर लोग दिन के समय कंबल में घुसे रहने से ज़्यादा बाहर धूप का आनंद लेते और रात के समय ग्रुप बनाकर आग तापते दिख जाएंगे. वहीं, इस दौरान फ़ूड स्ट्रीट जाकर गर्मागर्म नाश्ते करने का मज़ा ही कुछ और है.
आइये, Scoopwhoop Hindi के #ChillHaiDilli कैंपेन में आपको क्रमवार बताते हैं वो चीज़ें जो दिल्ली की सर्दी को भली भांति परिभाषित (Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi) करने का काम करती हैं.
1. गर्मागर्म समोसे
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: सर्दियों के गर्मागर्म समोसों का अपना मज़ा है. वहीं, समोसों में तो दिल्ली वालों की जान बसती है, तो भला ठंड में उनसे समोसा कैसे अलग हो सकता है. यहां आपको हर जगह समोसों की दुकान दिख जाएंगी. लेकिन, अगर आप कुछ बेस्ट ट्राई करना चाहते हैं, तो मुन्नी लाल हलवाई (गोल मार्केट), मनोहर ढाबा (चांदनी चौक), बिट्टू समोसा वाला (जामा मस्जिद) व सी.आर पार्क मार्केट जा सकते हैं.
2. चाय-सुट्टा
दिल्ली की कड़कड़ाती ठंड में चाय मिल जाए, तो क्या बात है. सुबह-सुबह आपको चाय की दुकानों पर भीड़ दिख जाएगी. वहीं, जो लोग सुट्टा पीते हैं, उनके लिए चाय-सुट्टा बेस्ट कॉम्बिनेशन है.
3. गर्माहट के लिए RUM
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: यहां ठंड भगाने के लिए कुछ लोग रम का भी सहारा लेते हैं. यूं कहें कि कुछ लोग दिल्ली की सर्दी का इंतज़ार रम का मज़ा लेने के लिए भी करते हैं.
4. गर्मागर्म छोले भटूरे और पराठे
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: दिल्ली की सर्दी में गर्मागर्म नाश्ता न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. वहीं, इस दौरान लोग नाश्ते में गर्मागर्म छोले भटूरे और पराठें खाना ज़्यादा पसंद करते हैं. पराठों में आलू से लकर मूली, पनीर जैसी चीज़ों का भी इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ें: Delhi और NCR की वो 10 जगहें जहां सर्दियों में उठा सकते हैं गर्मागर्म Kashmiri Cuisine का लुत्फ़
5. गर्मागर्म मूंगफ़ली
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: सर्दियां आते ही आपको दिल्ली-गुड़गाव की अलग-अलग जगहों में मूंगफली वाले मिल जाएंगे, जो लगातार मूंगफलियों को गर्म करते दिख जाएंगे. वैसे मूंगफली खाना एक बढ़िया टाइम पास भी है.
6. दौलत की चाट
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: दिल्ली का एक बहुत ही फ़ेमस स्ट्रीट फूड है दौलत की चाट. वहीं, सर्दियों में इसे खाना का अपना ही मज़ा है. ख़ास सर्दियों के दौरान पुरानी दिल्ली में दौलत की चाट जगह-जगह बिकती दिख जाएगी.
7. घना कोहरा या Smog
दिल्ली की सर्दी को परिभाषित यहां का कोहरा और स्मॉग भी करता है. कई बार लोग स्मॉग और कोहरे में अंतर भी नहीं कर पाते हैं.
8. आग तापते लोग
सर्दियों में आग तापने का अपना ही मज़ा है और ये मज़ा दिल्ली वाले ख़ूब उठाते हैं. रात हो सुबह तड़के, लोग आग तापते हुए नज़र आ जाएंगे. आग तापते-तापते लंबी चर्चा छिड़ जाती है और चाय के मज़े भी ले लिए जाते हैं.
9. ट्रेनों का लेट आना
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: इस दौरान अलग-अलग राज्यों से दिल्ली में दाखिल होने वाले ट्रेन भी ख़ूब लेट होती हैं. इसका सबसे बड़ा कारण घना कोहरा होता है. कई ट्रेनें कैंसिल हो जाती है, तो कई घंटे लेट होकर पहुंचती हैं.
ये भी पढ़ें: #ChillHaiDilli: जानिए शाही टुकड़ा सहित इन 10 Winter Dishes का मज़ा दिल्ली में कहां-कहां ले सकते हैं
10. ठंड के कारण सर्दियों की छुट्टियां बढ़ जाना
Things Which Define Delhi’s Winter in Hindi: ज़्यादा सर्दी की वजह से स्कूल भी बंद हो जाते हैं और बच्चों के मज़े ही मज़े.
ये जानकारी आपको कैसी लगी हमें, कमेंट में बताना न भूलें. अगर आप भी इस लिस्ट में कुछ जोड़ना चाहते हैं, तो कमेंट कर सकते हैं.