आजकल युवाओं में बाल कलर कराने का काफ़ी क्रेज़ है. हांलाकि, कुछ लोग ये फ़ैशन ग्रे-हेयर की वजह से भी अपना रहे हैं, क्योंकि मेहंदी लगाने का समय ही किसके पास है? सही कहा न? अब बात ऐसी है कि अगर आप भी अपने बालों को रंगाने का सोच रहे हैं, तो पहले कुछ बातों पर ध्यान दें. 

ऐसे कहने के कुछ ख़ास कारण हैं, जिस पर ध्यान देने की ज़रूरत है:

1. बाल कलर कराने से पहले ये ज़रूर सोचें कि क्या वो लुक आप पर अच्छा लगेगा?

atozhairstyles

2. कलर कराने की रेस में बालों में कोई भी रंग न लगायें. 

latest

3. इससे होने वाले साइड इफ़ेक्ट जान लें. 

indiamart

4. कलर आपकी हेल्थ पर भी असर डाल सकता है. 

hairstylo

5. अपनी स्किन कलर के अनुसार बालों पर कलर लगायें. 

hairsimply

6. किसी तरह की एलर्जी है, तो इसे कराने से बचे. 

pinterest

7. जो चीज़ दूसरों पर सूट करती है, ज़रूरी नहीं कि आप पर भी करे. 

menhairdos

8. हेयर कलर कराने के बाद कोई भी शैंपू यूज़ न करें. सैलून द्वारा बताया गया शैंपू ही यूज़ करें. 

equimen

तो समझ गये न फ़ैशन के नाम पर कुछ भी नहीं कराना है. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.