Tips for Winter Wedding Plan in Hindi: गर्मियों के बाद सर्दियों का अपना ही मज़ा है. वहीं, सर्दियां शुरू होते ही शादियों का सीज़न भी शुरू हो जाता है. लेकिन, सर्दियों में शादी प्लान करना भी एक सिरदर्दी है, क्योंकि यहां सिर्फ़ मेहमानों का स्वागत ही नहीं, बल्कि उनके ठंड से बचने का इंतज़ाम भी किया जाता है.
ऐसे में अगर आप Winter Wedding Plan कर रहे हैं, तो हमारे #ReadySteadyShaadi कैंपेन के अतंर्गत बताए गए टिप्स पर एक नज़र ज़रूर डाल लें. ये टिप्स (Winter Wedding Ideas 2022) आपके लिए Winter Wedding Planning में काफ़ी हद तक मददगार साबित हो सकते हैं.
तो चलिये लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Tips for Winter Wedding Plan in Hindi
1. शादी की जगह का चुनाव (Venue Selection)
Tips for Winter Wedding Plan in Hindi: सर्दियों में इंडियन वेडिंग का प्लान कर रहे हैं, तो शादी की जगह का चुनाव भी उसी अनुसार करना होगा यानी ऐसी जगह का चुनाव कि जब गेस्ट या बारात आए, तो मेहमानों को ज़्यादा ठंड न लगे. इसके लिए आप किसी होटल या मैरिज़ हॉल बुक कर सकते हैं. वहीं, मेहमानों के ठहरने की जगह और जहां शादी होनी होनी वो ज़्यादा दूर न हो. ठंड में मेहमानों को परेशानी हो सकती है.
अच्छा होगा कि मेहमानों के ठहरने की जगह और शादी की जगह एक ही जगह हो. वहीं, सर्दियों में रात की जगह दिन की शादी सजेस्ट की जाती है, क्योंकि ठंड के दौरान रातें कष्टदायक होती हैं.
2. एडवांस बुकिंग (Advance Booking for Winter Wedding)
सर्दियों के दौरान इंडियन वेडिंग पीक पर होती है, इसलिए मैरेज हॉल से लेकर मेहमानों के ठहरने की जगह, कैमेरा मैन, मेहंदी लगाने वाला व डेकोरेटर्स आदि सभी की बुकिंग पहले ही करके रख लें.
3. मेहमानों का ख़ास ध्यान
Tips for Winter Wedding Plan in Hindi: सर्दियों में मेहमानों का ख़ास ध्यान मतलब उनके लिए ब्लैंकेट आदि का इंतज़ाम. ये ध्यान रखें कि उनके लिये इसकी कमी न हो. मेहमानों को खुली जगह में न बैठाएं, क्योंकि इससे उन्हें ठंड लगेगी. बैठने का इंतज़ाम और यहां तक कि चेयर्स भी सर्दियों के अनुसार ही हों. जहां शादी होनी है वहां भी पतले ब्लैंकेट रखे जा सकते हैं, जिन्हें ठंड लग रही हो वो उन्हें ओढ़कर मैरिज़ सेरेमनी अटैंड कर सकें.
4. प्राकृतिक आपदा के लिए तैयार रहें
प्राकृतिक आपदा किसी भी वक़्त आ सकती है, इसलिए हमेशा बैकअप प्लान तैयार रखें. सर्दियों के दौरान तेज़ हवाएं चल सकती हैं या बर्फ़ीला तूफ़ान (बर्फ़ीली जगहों पर) आ सकता है. इसलिए आने-जाने के इंतज़ाम, बेस्ट रूट्स और मेहमानों के ठहरने सभी ज़रूरी चीज़ों का बैकअप ज़रूर रखें.
5. वेदर फ़ॉरकास्ट रिपोर्ट (Weather Forecast)
Tips for Winter Wedding Plan in Hindi: अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान (Destination Wedding Plan in Winter) कर रहे हैं, तो उस जगह का वेदन फ़ॉरकास्ट ज़रूर जान लें, इसलिए आप आने वाली कठिनाइयों से बचे रहेंगे, क्योंकि सर्दियों के दौरान पहाड़ी स्थलों पर बर्फ़भारी हो सकती है या अन्य आपदा आ सकती है.
6. गर्म पेय का इंतज़ाम करवाएं (Hot Tea/Coffee for Guest)
मेहमानों को बीच-बीच में गर्मागर्म चाय, कॉफ़ी व हॉट चॉकलेट आदी देते रहें. इससे मेहमानों को अच्छा लगेगा और ठंड से भी राहत मिलेगी. आप चाहें तो चाय-काफ़ी के लिए अलग से कॉर्नर लगा सकते हैं, जिसका भी मन होगा वो वहां जाकर अपनी पसंद का गर्म पेय ले सकता है.
7. सर्दियों के अनुसार खाने का इतज़ाम (Food Menu for Winter Wedding)
Tips for Winter Wedding Plan in Hindi: खाने का मेनू सर्दियों के अनुसार ही होना चाहिए. गर्मियों में ठंडा रायता अच्छा लगता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप ठंड में भी मेहमानों को रायता दें. साथ ही इस बात का ध्यान रहे कि मेहमानों को ठंडा खाना न परोसा जाए. मेन मील से अलग स्टाटर में सूप, कबाब, गर्मागर्म पकौड़े आदि मेहमानों को परोसे जा सकते हैं. वहीं, डेजर्ट में गर्मागर्म गुलाब जामुन, गाज़र का हलवा आदि दिया जा सकता है.
8. शादी की ख़बर पहले ही मेहमानों को दें
Wedding Planning Tips for Winter Weddings: सर्दियों के दौरान मेहमानों को भी शादी अटैंड करने के लिए ख़ास इंतज़ाम करना होता है, इसलिए शादी की जानकारी पहले ही मेहमानों को दे दें. इससे वो अपने लिए आवश्यक इंतज़ाम पहले ही करके बैठ जाएं.
9. फ़्लोरल वेडिंग डेकोर (Floral Wedding Decor)
Wedding Planning Tips for Winter Weddings: सर्दियों में वींटर वेडिंग डेकोरेशन में फूलों को अधिक से अधिक जगह दी जा सकती है. सर्दियों में फूल फ़्रेश रहेंगे और लंबे समय तक अपनी अपनी ख़ूशबू और खूबसूरती बिखेरते रहेंगे.
10. लाइटिंग का ख़ास ध्यान
सर्दियों में दिन जल्दी ढल जाता है और दिन के वक़्त भी अंधेरा छा सकता है, इसलिए लाइटिंग का ख़ास ध्यान रखें ताकि मेहमानों और फ़ोटोग्राफ़र को फ़ोटो लेते वक़्त कोई परेशानी न आए.