जबसे लॉकडाउन शुरू हुआ है, तब से ज़िंदगी कुछ रुक सी गई है. घर में रहते-रहते दिमाग़ ख़राब हो चुका है. बस, लगता है कहीं घूमने चले जाएं. कहीं ऐसी जगह जहां सुकून मिल. मगर लॉकडाउन के होे ये संभव कैसे हो पाएगा? अगर ये आपके दिमाग़ में भी चल रहा है तो परेशान मत होइए. 25 मई से हवाई यात्रा शुरू होेन वाली है, ऐसे में ट्रैवल से जुड़े कुछ आधिकारिक दिशा निर्देश का पालन करके ये संभव हो सकता है.
इसके चलते कई ज़रूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं, जिन्हें सभी यात्रियों को गंभीरता से फ़ॉलो करना होगा. देखिए कैसे बदलेगी हवाई यात्रा की सूरत.

ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT




Lifestyle से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.
Designed By: Aakansha Pushp