Types Of Drinking Glasses: बहुत से लोगों के किचन में एक से बढ़कर एक बर्तन होते हैं. महंगी क्रॉकरी और लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक किचन आइटम्स. मगर पार्टी के लिए परफ़ेक्ट गिलास नहीं होते. पार्टी में मेहमानों के स्वागत के लिए इनकी दरकार है. एक परफ़ेक्ट किचन के लिए परफ़ेक्ट ड्रिंकिंग गिलास होना भी बहुत ज़रूरी है. इससे मेहमानों और दोस्तों के बीच आपकी शान भी बढ़ती है.

चलिए आज जानते हैं अलग-अलग प्रकार के ड्रिंकिंग गलासेस के बारे में जो हर किसी के किचन में होने चाहिए. साथ ही जानेंगे कि इनको किस तरह की ड्रिंक सर्व करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. ताकी आप जब भी अगली बार अपने किचन के लिए शॉपिंग करने जाएं तो ड्रिंकिंग गिलास को अपनी लिस्ट में शामिल करना न भूलें. (Drinking Glasses)

ये भी पढ़ें: वो 7 ट्रेडिशनल बर्तन, जो आज भी साउथ इंडियन किचन का हिस्सा हैं

Drinking Glasses Photos

1. रेड वाइन गिलास (Red Wine Glass)

Red wine glass
Wiki

रेड वाइन गिलास थोड़े लंबे होते हैं. इनका बाउल थोड़ा चौड़ा होता है.

Types Of Drinking Glasses

ये भी पढ़ें: सालों पहले इंडियन किचन से निकले थे ये 8 फ़ूड आइटम्स, जिनका ज़ायका पूरी दुनिया को पसंद आया

2. फ़्लूट गिलास (Flute Glass)

Flute glass
Crate

ये भी वाइन गिलास होते हैं जो दिखने में पतले होते हैं. शैंपेन और स्पार्कलिंग वाइन सर्व करने के लिए इनका प्रयोग होता है.

3. व्हाइट वाइन गिलास (White Wine Glass)

White wine glass
Crate

रेड वाइन गिलास की तुलना में व्हाइट वाइन गिलास थोड़े छोटे होते हैं और इनका मुंह भी छोटा रहता है. इनका सतह वाला हिस्सा भी छोटा रहता है.

4. स्निफ्टर गिलास (Snifter Glass)

Snifter glass
Amazon

फैंसी दिखने वाले इन गिलास का मुंह और स्टेम छोटे होते हैं और बेस चौड़ा. कॉकटेल के लिए ये परफ़ेक्ट हैं.

5. शॉट गिलास (Shot Glass)

Shot glass
Recipes

ये मोटे कांच से बने होते हैं और इनका बेस भारी होता है. इनमें 1.5 औंस शराब सर्व की जाती है.

6. पिंट गिलास (Pint Glass)

Pint glass
Stock

सिलेंड्रिकल शेप के ये गिलास ऊपर से चौड़े होते हैं. इनमें रेस्टोरेंट्स और बार में बियर आदि सर्व की जाती है.

7. बियर मग (Beer Mug)

Beer mug
Shoppers

नाम से ही पता चल रहा है कि इनमें बियर सर्व की जाती है. इनमें हैंडल होता है और ये अलग-अलग साइज़ में उपलब्ध होते हैं.

8. मार्टिनी गिलास (Martini Glass)

Martini glass
Rockett

V शेप के इन गिलास में मार्टिनी सर्व की जाती है. ये कॉकटेल गिलास से थोड़े बड़े होते हैं.

9. हरिकेन गिलास (Hurricane Glass)

Hurricane glass
Desertcart

ये लैंप जैसे दिखाई देते हैं. इनमें हरिकेन कॉकटेल सर्व की जाती है.

10. मार्गरीटा गिलास (Margarita Glass)

Margarita glass
Crate

डबल-बाउल वाले इन गिलास में फ़्रोज़न कॉकटेल सर्व किया जाता है. ऊपर वाले बाउल में शराब और नीचे वाले में ठोस सामग्री सर्व की जाती है.

11. हाईबॉल गिलास (Highball Glass)

Highball glass
Zola

इनमें टॉल कॉटकेटल्स परोसी जाती हैं, जिनमें बर्फ़ अधिक होती है. ये ऊपर से नीचे तक समान रूप से चौड़े होते हैं.

12. लोबॉल गिलास (Lowball Glass)

Lowball glass
musician

ये छोटे गिलास होते हैं और इनका बेस भारी होता है. नीट ड्रिंक को सर्व इनमें किया जाता है.

13. कॉर्डिएल गिलास (Cordial Glass)

Cordial glass
Metropolitan

डिनर के बाद पी जाने वाली शराब इनमें सर्व होती है. ये नीचे से छोटी स्टेम वाले और ऊपर एक बाउल जैसा आकार होता है.

14. कूप गिलास (Coupe Glass)

Coupe glass
Etsy

इनमें शैंपेन परोसी जाती है. ये ऊपर की तरफ से उथले होते हैं. 

अगली पार्टी में मेहमानों को इनमें ही ड्रिंक सर्व करना.