पकी-पकाई चीज़ें खाना सभी को अच्छा लगता है, पर क्या कभी बिना पकी यानि कच्ची चीज़ों के स्वाद का लुत्फ़ उठाया है. आपने शायद न उठाया हो, पर धरती पर ऐसे भी प्राणी हैं, जो पकी हुई चीज़ों का आनंद तो लेते ही हैं, पर कच्ची चीज़ें ख़ूब चाव से खाते हैं. और यक़ीन मानिये ये काफ़ी टेस्टी लगती हैं.
कभी ये Uncooked चीज़ें खाई हैं क्या?
1. पापड़
दाल-चावल और खिचड़ी के साथ पापड़ खाना काफ़ी सही लगता है. मतलब इसके बिना ये चीज़ें अधूरी सी लगती हैं, पर कुछ लोग भुने हुए पापड़ से ज़्यादा कच्चा पापड़ खाना पसंद करते हैं. इसका भी कोई जवाब नहीं भाई.

2. केक बैटर
कई लोगों को केक खाना पसंद हो न हो, पर बेक करते समय वो केक बैटर ज़रूर टेस्ट करते हैं. केक जितना टेस्टी होता है, उतना स्वादिष्ट उसका बैटर भी होता है.

Is it just me or does anuoyelse eat kachcha papad?
— Shivani (@Devilian_Red) May 11, 2019
3. मैगी
पकी हुई मैगी का कोई जवाब नहीं, पर कच्ची मैगी भी खाने में कुछ कम टेस्टी नहीं है. पकाते समय कुछ लोग थोड़ी कच्ची मैगी भी टेस्ट करते हैं. तरय करना मज़ा आएगा.

is eating uncooked Maggi a personality trait?
— sakshi 🏳️🌈 (@yallsey) December 6, 2018
4. मिल्क पाउडर
मिल्क पाउडर तो सभी ने टेस्ट किया होगा यार. सूखे मिल्क पाउडर को खाने से बेहतर कुछ नहीं.

Eating milk powder = sheer joy.
— Gul Panag (@GulPanag) October 13, 2015
Yes.
5. बोर्नविटा
बोर्नविटा सिर्फ़ बच्चों का ही नहीं, बल्कि बड़ों का भी फ़ेवरेट होता है. बोर्नविटा दूध में मिला कर पीना अच्छा लगता है, पर उससे ज़्यादा मज़ा सूखा खाने में आती है.

6. कुकीज़ बैटर
कुकीज़ बनाने चले और बनाते समय उसका आटा नहीं चखा, ये तो मुमकिन है नहीं. जिन्हें कुकीज़ खाने और बनाने का शौक़ है, उन्होंने इसे ज़रूर टेस्ट किया होगा.

do you eat raw cookie dough and accept the risks or are you a normal person
— 💕🧚♀️✨ (@AidanFinnell) May 28, 2020
7. वाई वाई नूडल्स
नूडल्स को क्रश करके, उसमें टेस्टमेकर मिलाकर खाया है कभी. खा कर देखना बहुत ही अच्छा लगता है.

Now eating uncooked Wai Wai noodles. Try them, they’re fun.
— meenabhatia (@meenabhatia) March 8, 2011
चलो इसी बात पर मैगी टेस्ट करके देख लो.
Lifestyle के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.