Unexplored Indian Hill Stations: चिलचिलाती गर्मी में हिल स्टेशन पर जाकर आराम से छुट्टियां इंजॉय करने का मन हर किसी का होता है. ऐसे लोग शिमला या फिर मनाली जैसे हिल स्टेशन पर ही जाते हैं. ये अच्छे तो हैं लेकिन यहां भीड़ बहुत होती है. 

इनकी जगह आप भारत में मौजूद कुछ ऐसे हिल स्टेशन पर भी जा सकते हैं, जहां भीड़ भी कम है और बहुत कम लोग ही गए हैं. यहां आप आराम से नेचर के साथ शांति से अपनी छुट्टियां बिता सकते हैं और एडवेंचर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.

India’s Unexplored Hill Stations

ये भी पढ़ें: मानसून में ट्रैवल करने का प्लान बना रहे हैं तो ये 7 टिप्स आपके बहुत काम आएंगी

1. तीर्थन वैली (Tirthan Valley)

Tirthan Valley, Himachal Pradesh
Wanderlust

हिमाचल प्रदेश के शांत इलाके कुल्लू में है ये वैली. नेचर लवर्स के लिए ये बेस्ट प्लेस है. घने जंगल, बर्फ़ से लदे पहाड़ की ख़ूबसूरती निहारने के साथ ही यहां आप ट्रेकिंग और बर्ड वाचिंग का भी आनंद ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं घूमने-फिरने के शौक़ीन तो ये 10 Solo Travelling Groups देंगे आपको एक नया अनुभव

2. चौकोरी (Chaukori)

Chaukori, Uttarakhand
Vargis Khan

हिमालय की गोद में बसा है उत्तराखंड का ये हिल स्टेशन. यहां से नंदा देवी और पंचाचूली की पहाड़ियों का मनोरम दृश्य दिखाई देता है. यहां का वातावरण बहुत ही ख़ुशनुमा होता है. यहां विशाल चाय के बागान भी हैं, जहां आप टेस्टी चाय का आनंद उठा सकते हैं.

3. जुकाऊ वैली (Dzükou Valley) 

Dzükou Valley, Nagaland
Onmanorama

पूर्वोत्तर राज्य नागालैंड में है ये हिल स्टेशन. ये वैली अपने सुंदर फूल, नदियों और ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए फ़ेमस है. यहां आप कैंपिंग का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं.

4. येलागिरी (Yelagiri)

Yelagiri, Tamil Nadu
Thrillophilia

तमिलनाडु में बसे इस हिल स्टेशन पर बहुत कम भीड़ होती है. पूर्वी घाट के इस हिल स्टेशन पर पहाड़ों के साथ ही बहुत सारी झील भी हैं. इनमें आप बोटिंग का मज़ा ले सकते हैं. 

5. पेलिंग (Pelling)

Pelling, Sikkim
Holidify

सिक्किम के इस हिल स्टेशन की बात ही निराली है. यहां से दुनिया की सबसे ऊंची चोटी कंचनजंगा का शानदार नज़ारा देखने को मिलता है. यहां से सनराइज़ का नज़ारा भी बड़ा ख़ूबसूरत दिखता है. पेलिंग में कई पुराने मठ भी हैं.

6. पचमढ़ी (Pachmarhi)

Pachmarhi, Madhya Pradesh
Trawell

मध्य प्रदेश के इस हिल स्टेशन में हरे भरे जंगल, प्राचीन गुफ़ाएं और झर-झर बहते झरने हैं. यहां बहुत कम पर्यटक ही जाते हैं. आपको एक बार यहां ज़रूर जाना चाहिए.

7. चिखलदरा (Chikhaldara)

Chikhaldara, Maharashtra
Arts 

महाराष्ट्र की प्रसिद्ध सतपुड़ा की पहाड़ियों में है. मेलघाट टाइगर रिज़र्व यहीं पर है, इसमें आप जंगल सफारी का आनंद उठा सकते हैं. यहां सुंदर और विशाल झरने भी हैं. 

8. चोपता (Chopta)

Chopta, Uttarakhand
Telegraph

चोपता उत्तराखंड में बसा एक सुरम्य हिल स्टेशन है. इसे भारत का मिनी स्विट्ज़रलैंड भी कहा जाता है. दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर तुंगनाथ यहीं मौजूद है. यहां का शांत वातावरण आपको ज़रूर भाएगा.

9. ज़ीरो (Ziro)

Ziro, Arunachal Pradesh
Travel Earth

अरुणाचल प्रदेश के इस हिल स्टेशन पर आपको सुंदर प्राकृतिक दृश्य, धान के खेत, अपातानी जनजाति की संस्कृति के दर्शन करने को मिलेंगे. जैव विविधता का भी धनी है ये हिल स्टेशन.

जल्दी से यहां की बुकिंग करा लो.