पर्यावरण(Environment) जिस तरह से धीरे-धीरे हमारे आस-पास बदल रहा है उसके प्रति बहुत कम लोग चिंतित दिखाई देते हैं. हमारी बहुत सी आदतें हैं जो घातक जलवायु परिवर्तन(Climate Change) के लिए ज़िम्मेदार हैं. इन्हीं में से एक है फ़ैशन. लोग शॉपिंग करते हैं तो शॉपिंग बैग्स से होने वाले कचरा बढ़ जाता है साथ ही कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एक बार कपड़े इस्तेमाल करने के बाद इन्हें फेंक देते हैं और भी बहुत सी चीज़ें हैं जैसे प्लास्टिक, सिगरेट के टुकड़े, धातु इत्यादि जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाते हैं.

इसलिए लोगों को जागरुक करने के लिए तेल अवीव(इज़रायल) में एक अनोखा फ़ैशन शो आयोजित गया. इसमें मॉडल कचरे, सिगरेट के टुकड़े, प्लास्टिक आदि से बनी ड्रेस को पहनकर रैंप पर कैटवॉक करते दिखे. इसकी कुछ तस्वीरें हम आपके लिए लेकर आए हैं.   

ये भी पढ़ें:  पर्यावरण की फ़िक्र करने वालों ने पुराने सामान से ये 18 कमाल की इको-फ़ेंडली चीज़ें बना डाली

1. इस फ़ैशन शो का नाम Fashion Revolution रखा गया था. इसके ज़रिये ये पर्यावरण को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

indianexpress

ये भी पढ़ें: जलवायु परिवर्तन से जुड़े ये 15 Facts बता रहे हैं कि किस तरह हम अपनी धरती को उजाड़ने में लगे हैं 

2. ‘फ़ैशन के लिए किसी को मरना नहीं चाहिए’ ऐसा कार्ड लेकर चलती एक मॉडल.

indianexpress

3. सिगरेट के टुकड़ों से बनी एक जैकेट पहने मॉडल.

indianexpress

4. इस शो में ‘धरती को बचाएं’ और ‘नो शॉपिंग नवंबर’ जैसे सलोगन भी दिखाई दिए.

indianexpress

5. रिसाइकल किए गए वेस्ट से बनी ड्रेस पहने दो मॉडल.

indianexpress

6. इस शो में बच्चों ने भी हिस्सा लेकर लोगों को जलवायु परिवर्तन के ख़तरे को लेकर लोगों को जागरुक किया.

indianexpress

7. युवाओं ने भी अपने डिज़ाइन किए कॉस्ट्यूम्स इसमें भेजे थे.

indianexpress

8. बबल व्रैप से बनी वेडिंग ड्रेस पहने एक मॉडल.

indianexpress

9. प्लास्टिक और शॉपिंग बैग्स से बनी ड्रेस में रैंप वॉक करता एक शख़्स.

indianexpress

इनकी ये कोशिश आपको कैसी लगी कमेंट बॉक्स में बताना.