Vintage Pointed Bullet Bras: हम सभी शरीर को ढकने के लिए कपड़े पहनते हैं. साथ ही कपड़े कंफ़र्टेबल हैं या नहीं इसका भी ध्यान रखते हैं. ऐसे मं लड़कियां अंडरगार्मेंट्स लेते समय कंफ़र्ट का पूरा ध्यान रखती हैं. वैसे तो आजकल अंडरगार्मेंट्स की अच्छी ख़ासी वैरायटी और क्वालिटी आ गई हैं, जिनमें सलवार सूट ब्रा, टीशर्ट ब्रा, स्पोर्ट्स ब्रा और न जाने कितनी ही वैरायटी हैं. मगर 50 के दशक में एक ख़ास क़िस्म की ब्रा पहनी जाती थी, जिसका नाम था ‘पॉइंट बुलेट ब्रा’. इसे पहनने के बाद ख़ुद को तो नहीं हां सामने वाले को ज़रूर ख़तरा महसूस हो सकता है क्योंकि ये Bra इतने नुकीली थे कि किसी को भी घायल कर सकते थे. अभी भी इसके क्लोन बाज़ार में मिलते हैं ये सोच कर आश्चर्य होता है कि महिलाएं इन्हें पहनकर कैसे सांस लेती हैं?
ये भी पढ़ें: इन 7 देशों द्वारा अपनाए गए अजीबो-ग़रीब फ़ैशन ट्रेंड्स आपको हैरान करके रख देंगे
आइए Vintage Pointed Bullet Bras के बारे में और जानते हैं:
“Bullet Bra” एक ऐसा चलन था जो 1940 और 1950 के दशक में लोकप्रिय हो गया था और उस समय इसे Lingerie Design में सबसे बेस्ट माना जाता था. ये सुनने में कितना अजीब लगता है!
1940 के दशक की शुरुआत में पहली पॉइंटेड ब्रा को Chansonette Bra कहा जाता था. इस ब्रा को शुरुआती दौर में मुख्य किरदार निभाने वाली महिलायें और पिन-अप गर्ल पहनती थीं. आकार ‘Aggressive’ था और इसका मतलब उस संपूर्ण ‘सिल्हूट’ को देना था. वास्तव में, बॉलीवुड की कई प्रमुख अभिनेत्रियों को भी इन्हें पहने हुए देखा गया था और किसी को भी ये बेतुका चलन नहीं लगा. इस कोन शेप्ड ब्रा को उस समय की बॉलीवुड की हर एक्ट्रेस ने पहना.
ये भी पढ़ें: इन 20 तस्वीरों में अजीबो-ग़रीब फ़ैशन देखकर आप ही नहीं, कपड़े भी बोल पड़ेंगे, ‘बचा ले रे बाबा’
बुलेट ब्रा एक फ़ुल-सपोर्ट ब्रा है जिसमें कप पैराबोलॉइड के आकार में होते हैं और इसकी धुरी ब्रेस्ट के लंबवत होती है.
“बुलेट ब्रा” की वापसी तब हुई जब 80 के दशक में फ़ेमस पॉप स्टार मैडोना ने इसे पहना.
इसने वास्तव में Stella Mc Cartney’s Fall 2017 के शो में वापसी की, 1950 के दशक के अंडरगारमेंट को दुनिया के मैडोनास और मर्लिन मुनरो द्वारा प्रतिष्ठित बनाया गया.
कई लोगों के लिए ब्रा बदलते समय का प्रतीक थी, लेकिन निंदकों को ये अधिक वस्तुनिष्ठ लगा क्योंकि ये एक महिला की छाती को बहुत ज़्यादा उत्तेजक दिखाने पर ज़ोर दे रही थी.
हम सोचते हैं, बुलेट ब्रा हो या बिना ब्रा के, सबसे महत्पूर्ण है आपका सहज महसूस करना और आत्मविश्वास महसूस करना. अगर आप इस तरह के फ़ैशन के साथ कंफ़र्ट हैं तो चॉइस आपकी है.