कई बार पुरुष ग्रूमिंग प्रोडक्ट ख़रीदते समय ग़लती कर बैठते हैं. कई बार ये ग़लती लुभावने ऑफ़र्स के चलते हो जाती है, तो वहीं कभी-कभी प्रोडक्ट्स पहचाने में. इस तरह के प्रोडक्ट न सिर्फ़ आपके जीवन का क़ीमती समय बर्बाद करते हैं, बल्कि इससे स्किन भी ख़राब होती है. इस तरह के नुकसान से बचने का एक ही तरीका है. वो ये है कि इन्हें लेते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिये. 

इस तरह चुनें ग्रमिंग प्रोडक्ट: 

1. आर्टिफ़िशियल सेंट 

कोई भी प्रोडक्ट ख़रीदते समय इस बात पर ध्यान दें कि उसमें आर्टिफ़िशियल सेंट का यूज़ न किया गया हो. इससे आपकी स्किन ख़राब हो सकती है. 

forbes

2. सख़्त डिटर्जेंट 

मार्केट में मिलने वाले अच्छे से अच्छे फ़ेसवॉश में भी Harsh Detergents का उपयोग किया जाता है. ये धीरे-धीरे आपकी स्किन को डैमेज कर देते हैं. 

menshealth

3. नियमितता 

आपको अपनी स्किन रुटीन के बारे में पता होना चाहिये. फ़ेसवॉश और सनस्क्रीन को हर रोज़ इस्तेमाल करना है, जबकि Exfoliates का यूज़ सप्ताह में दो बार करना है. 

gq

4. एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट को कहें न 

जिन प्रोडक्ट में एल्कोहल का यूज़ किया गया हो, उनका यूज़ न करें. सेंसटिव स्किन वालों के लिये काफ़ी ख़तरनाक साबित हो सकता है. 

mensxp

इन चीज़ों का ध्यान रखना न भूलें. 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.