हम लड़कियों की अलमारी में कपड़े तो बहुत होते हैं, पर पहने बहुत कम जाते हैं. चूंकि आज कल प्लाज़ो का भी बहुत क्रेज़ है, तो हर किसी की वार्डरोब में प्लाज़ो भी मिल जायेंगे. प्लाज़ो का ख़ास ज़िक्र इसलिये कर रहे हैं, क्योंकि एक प्लाज़ो आपकी पूरी वार्डरोब पर भारी पड़ सकता है. ख़ास कर काले रंग का प्लाज़ो. इस पूरी बात का मतलब ये है कि ब्लैक रंग के प्लाज़ो को आप कई तरह से पहन सकती हैं. 

इससे न सिर्फ़ आप स्टाइलिश लगेंगी, बल्कि दूसरों को स्टाइल गुरू भी दिखेंगी. आइये बताते हैं कि ब्लैक प्लाज़ो आपके कितना काम आ सकता है. 

1. आउटिंग के लिये जा रही हैं, तो ब्लैक शीर टॉप के साथ इसे पहन कर जा सकती हैं. 

indiatimes

2. इससे ज़्यादा आराम वाली बात क्या होगी कि इसे आप सफ़ेद रंग की Spaghetti के साथ भी पहन कर निकल सकती हैं. 

outfittrends

3. प्रोफ़ेशन मीटिंग के लिये जा रही हैं, तो इस तरह का लुक काफ़ी अच्छा है. 

indiatimes

4. इस लुक में लोग आपकी तारीफ़ करते हुए नहीं थकेंगे. 

indiatimes

5. अगर कंफ़र्टज़ोन में रह कर कुछ ट्रॉय करना चाहती हैं, तो टी-शर्ट के साथ पहने. 

letsthinkstyle

6. प्रोफ़ेशनल लुक के लिये Striped Shirt पहनें. 

indiatimes

7. डेट पर जाने का प्लान हो या किसी पार्टी में प्लाज़ो पर ऑफ़ शोल्डर टॉप काफ़ी मस्त लगता है. 

blurmark

8. देसी और एथनिक लुक के लिये इसे कुर्ती और Shurg के साथ पहनिये. 

indiatimes

9. Turtle-Neck टॉप के साथ इसे आप किसी भी मौक़े पर पहन कर जा सकती हैं. 

indiatimes

10. इस तरह की कुर्ती पर ये ख़ूब जमेगा. 

indiatimes

11. कॉकटेल आउटफ़िट के लिये आप ये पहन सकती हैं. 

indiatimes

फिर तैयार हो न प्लाज़ो के साथ ये लुक अपनाने के लिये! 

Lifestyle के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.