अजीब
बहुत अजीब
नीली चाय
हां, सही सुना. मार्केट में नई चीज़ आई है. चीज़ नहीं, सॉरी…चाय. वो भी नीली, Blue! लगा न अजीब? हमें भी लगा. बेहद अजीब. मतलब सुन कर ही दिमाग ख़राब हो गया. हम सब कुछ बर्दाश्त कर सकते हैं, लेकिन अपनी चाय के साथ खिलवाड़ नहीं. और ये तो खिलवाड़ से भी बड़ा खिलवाड़ है!
दूध कितनी सही चीज़ होती है. लगता है कि कुछ पी रहे हैं कायदे का. फिर भी पता नहीं क्या दिक्कत है लोगों को दूध वाली चाय से! एकदम कड़क होती है, हल्का-हल्का अदरक का स्वाद गले में लगता है, इलाइची की एक मीठी सी खुशबू आती है. कितनी Perfect होती है ये चाय! लेकिन लोगों को चैन कहां है. नीली चाय बना डाली.
ग्रीन टी बर्दाश्त कर ली, ब्लैक टी बर्दाश्त कर ली. मगर ये तो अब हद पार हो रही है. ये हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. बिलकुल नहीं. कतई नहीं!
अरे भाई नीला आसमान होता है, नीला समुद्र होता है, नीली Team India की Jersey भी है . मगर नीली चाय… Bleed Blue अलग बात है, लेकिन ये Drink Blue न हो पाई! ऊपर से दिखने में एकदम मिट्टी के तेल जैसी. कभी गलती से मिट्टी के तेल को नीली चाय समझ कर पी गए, तो अलग मुसीबत.
वैसे सुनने में आ रहा है की काफ़ी अच्छी है ये. स्वाद ज़बरदस्त है. फ़ायदे भी हैं कई. जो भी हो…दूध वाली बात तो नहीं ही आएगी इसमें. एक कप कड़क चाय की प्याली में जो सुकून है, वो नीली चाय में कभी नहीं आ पायेगा!
करते रहो ऐसे अजीबोगरीब खिलवाड़ चाय के साथ, मैं नहीं खेल रही!