Weird Royal Habits Of King Charles: हम सभी में कितने लोग ऐसे हैं जिन्हें ये जानने की जिज्ञासा रहती है कि रॉयल फ़ैमिली के लोग कैसे रहते होंगे. कभी-कभी तो लोग ये तक सोच लेते हैं कि अगर हम अभी ये कर रहे हैं तो वो लोग क्या रहे होंगे? क्या खाने में वो भी हमारी तरह ही चीज़ें खाते होंगे या उनकी लिए खाना सोने की थाली में हीरे जवाहरत खाया जाता है? सोने या चांदी की थाली तो होती है लेकिन वो भी खाना ही खाते हैं, हीरे जवाहरत नहीं. हां ये ज़रूर है कि उनका जीवन हमारे जीवन से काफ़ी अलग होता है. हम खुले आसमान के नीचे सांस ले सकते हैं जहां चाहे वहां जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: ये हैं दुनिया के टॉप 10 शहर, जहां रहते हैं सबसे अधिक करोड़पति और अरबपति
रॉयल फ़ैमिली के लोगों के साथ ऐसा नहीं है उनके लिए हर चीज़ में नियम-क़ानून होते हैं जो उन्हें मानने होते हैं. इन नियम-क़ानूनों का पीढ़ी-दर-पीढ़ी सभी सदस्य पालन करते हैं. महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठे किंग चार्ल्स की आदतों (Weird Royal Habits Of King Charles) के बारे में जानते हैं, जो आपको चौंकाने के लिए काफ़ी हैं.
1. ब्रेकफ़ास्ट (Breakfast)
किंग चार्ल्स नाश्ते में वही अंडे खाते हैं जो उबलने के बाद एक दम ठोस रहे हैं और उसका स्वाद उन्हें पसंद आए. इसलिए कई अंडे उबाले जाते हैं, जिसमें से वो अपने लिए अंडे सेलेक्ट करते हैं. कई रिपोर्ट्स के अनुसार, किंग चार्ल्स लगभग हर दिन एक ही नाश्ता करते हैं.
2. ट्रैवल
बुक The Palace Papers: Inside the House of Windsor के अनुसार, किंग जब अपने दोस्त के घर दूसरे देश में जाते हैं तो वो अपना बिस्तर, फ़र्नीचर और यहां तक कि तस्वीरें भी ले जाना पसंद करते हैं, उन्हें एक वैन में भेज दिया जाता है और उनके वहां पहुंचने से पहले सब कुछ व्यवस्थित कर दिया जाता है.
3. Bed Toilet
बुक राइटर टीना ब्राउन के अनुसार, चार्ल्स यात्रा के दौरान अपनी टॉयलेट सीट और बिस्तर भी साथ लाते हैं. ब्राउन के अनुसार, जब वो एक दोस्त के घर पहुंचे, तो उनके “आर्थोपेडिक बिस्तर, टॉयलेट सीट और Kleenex Velvet lavatory टॉयलेट पेपर” का एक ट्रक साथ जाता है.
ये भी पढ़ें: Most Expensive Things: दुनिया की 12 सबसे महंगी चीज़ें जिन्हें ख़रीदने में ज़िंदगी भी कम पड़ सकती है
4. आर्टवर्क (Artwork)
पूर्व सहयोगी Michael Fawcett के अनुसार, चार्ल्स इस बात पर ज़ोर देते हैं कि जहां वे सोते हैं, वहां उनके ख़ुद के लैंडस्केप पेंटिंग बेडरूम में लटकाए जाएं.
5. टेडी बियर (Teddy Bear)
Michael Fawcett ने ये भी खुलासा किया कि, चार्ल्स अपने बचपन के टेडी बियर के बिना कहीं नहीं जाते, जिसे यात्रा के दौरान प्लास्टिक की थैली में ले जाया जाता है.
6. टूथपेस्ट (Toothpaste)
टूथपेस्ट के मामले में भी किंग काफ़ी अजीब हैं उनके कर्मचारी रोज़ उनके टूथब्रश पर ‘एक इंच’ टूथपेस्ट लगाते हैं.
7. पेड़ (Plants)
कहा जाता है कि राजा को गार्डनिंग का बहुत शौक़ है. उन्होंने एक बार पौधों से बात करने की अपनी आदत के बारे में बताया था क्योंकि ये पौधों के लिए बेहतर होता है. किंग चार्ल्स III ने यहां तक साझा किया कि वो उनसे हाथ भी मिलाता है. किंग हैं कुछ भी कह सकते हैं.
8. बिस्किट और पनीर (Biscuits And Cheese)
किंग चार्ल्स के बिस्किट और पनीर हमेशा एक ही तापमान पर गर्म किये जाते हैं वरना वो उसे नहीं खाना पसंद करते हैं. इसलिए, इनके स्टाफ़ को हमेशा उनके खाना खाते समय वॉर्मिंग ट्रे आस-पास रखनी पड़ती है.
9. नो लंच पॉलिसी (No Lunch Policy)
किंग चार्ल्स को लंच नहीं करते हैं क्योंकि हेल्दी लाइफ़स्टाइल को बनाए रखने के लिए वो ऐसा करते हैं. उनके कर्मचारियों कीी मानें तो वो जब विदेश यात्राओं या दौरों पर होते हैं वो अपना लंच मिस कर देते हैं.
10. शू लेस प्रेस कराना (Ironed shoelaces)
डॉक्यूमेंट्री Serving the Royals: Inside The Firm, में किंग चार्ल्स के पूर्व-बटलर, Paul Burrell ने खुलासा किया कि, किंग चार्ल्स को प्रेस किए हुए शू लेस पहनना पसंद है, जो उनकी सुबह की आदतों में से एक है.
ऐसे किंग की नौकरी से तो अच्छा गार्ड की नौकरी कर लो.