What is Difference Between Ittar, Perfume and Deodorant: आप कितने ही सभ्य क्यों न हों या फिर कितने ही महंगे कपड़े क्यों न पहने हों, अगर आपके शरीर से बदबू आ रही है, तो सब बेकार ही है. पसीने की बदबू जिन लोगों के शरीर से आती है उनसे लोग दूर ही भागते हैं.
इससे बचने के लिए लोग इस्तेमाल करते हैं तरह-तरह के इत्र, डिओडोरेंट्स और परफ़्यूम का. आज हम आप बताएंगे कि कैसे मेन्स इनका इस्तेमाल कर बॉडी से आने वाली दुर्गंध से छुटकारा पास सकते हैं. साथ में हम बताएंगे कि इनमें क्या अंतर है.
ये भी पढ़ें: मेन्स ग्रूमिंग के वो 15 प्रोडक्ट्स जो हर पुरुष के पास ज़रूर होने चाहिए
इत्र क्या होता है (What is Itr or Attar)?
इत्र सबसे पुरानी प्राकृतिक सुगंध हैं जिसका इस्तेमाल इंसान सदियों से करता आ रहा है. इसे प्राकृतिक वनस्पतियों से प्राप्त तेलों से बनाया जाता है. सामान्य तौर पर ये फूलों, जड़ी बूटियों, मसालों और अन्य प्राकृतिक चीज़ों का अर्क होता है. इसे डायरेक्ट शरीर यानी बॉडी पर लगाया जाता है. इसमें किसी प्रकार का अल्कोहल नहीं होता.
इत्र का कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Ittar or Attar)?
इसे आप डायरेक्ट बॉडी या फिर कपड़ों पर लगा सकते हैं. इसकी कुछ बूंदे हाथ में डालें और दोनों हथेलियों को रगड़ें. अब इस हाथ को शरीर या फिर कपड़ों पर आराम से दबाएं. आप चाहें तो इत्र की कुछ बूंदे कपड़ों पर सीधे छिड़क भी सकते हैं.
कुछ लोग इसकी थोड़ी मात्रा दोनों कानों के पीछे भी लगाना पसंद करते हैं. इत्र की सुगंध बहुत ही तेज़ होती है. इन्हें कम मात्रा में प्रयोग किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Dark Knuckles: मेन्स की उंगलियों की पोरों पर कालापन क्यों होता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं
परफ़्यूम क्या होता है (What is Perfume)?
परफ़्यूम लग्ज़री Fragrance प्रोडक्ट्स होते हैं. इनको नेचुरल ऑयल्स, अल्कोहल और पानी से बनाया जाता है. ये अत्यधिक कंसन्ट्रेटेड होते हैं और काफ़ी देर तक टिकते हैं. इनकी ख़ूशबू अधिक देर तक रहती है. मज़े की बात ये है इनको शुरुआत में रूम सेंट के रूप में किया जाता था.
परफ़्यूम कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Perfume)
अपना पसंदीदा परफ़्यूम लें और उसे 5-7 इंच की दूरी से गर्दन पर स्प्रे करें. इसके बाद उसे Pulse Points पर छिड़कें जैसे कलाई, घुटने, कॉलरबोन, घुटने आदि. कभी भी परफ़्यूम को बालों में न छिड़कें. हाथ पर इन्हें रब भी न करें. आप चाहें तो इसकी कुछ बूंदे अपने कपड़ों पर भी डाल सकते हैं.
डिओडोरेंट्स क्या होते हैं (What is Deodorant)?
डिओडोरेंट्स या डियो को अलग-अलग प्रकार के अर्क, पानी और अल्कोहल से बनाया जाता है. इन्हें बॉडी स्प्रे भी कहा जाता है. इनको पसीने की बदबू को दूर रखने के लिए प्रयोग किया जाता है. ये अधिक देर तक नहीं टिकते. ये विशेष प्रकार के स्प्रे होते हैं जो व्यक्ति को कुछ समय के लिए सुगंधित करने के काम आते हैं.
डिओडोरेंट्स कैसे इस्तेमाल करें (How To Use Deodorant)
बेहतर होगा कि आप नहाने के बाद अपने शरीर को सुखा ले और फिर डिओ का प्रयोग करें. ऐसा करने से ये ज़्यादा इफ़ेक्टिव होंगे. इसे बगल यानी अंडरआर्म्स में स्प्रे करें, इसके बाद आप चाहें तो पूरी बॉडी पर भी इसे थोड़ा स्प्रे कर सकते हैं. डियो रोल-ऑन, स्टिक और जेल के रूप में भी आते हैं तो उन्हें रब कर के भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
अब तो आप इन तीनों में अंतर अच्छे से समझ गए होंगे, तो आगे से इन्हें याद रखना और उसी हिसाब से इस्तेमाल करना.