Why Car Catches Fire in Hindi: दुर्घटना किसी के साथ भी और कहीं भी घट सकती है. दुर्घटना बोल कर तो नहीं आती है, लेकिन फिर भी हमें इससे बचे रहने के लिए उपाय ज़रूर करके रखने चाहिए. यहां हम बात करने जा रहे हैं चलती कार में आग लगने के कारणों की, क्योंकि कई बार इंसान ख़ुद ऐसी दुर्घटनाओं का आमंत्रित कर देता है. अगर ये बातें आपको होंगी, तो इससे जुड़ी दुर्घटना से ख़ुद को और अपने परिवार वालों को बचा सकते हैं. इसके साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि अगर कार में आग लग जाए, तो क्या करना चाहिए.
चलिये लेख में आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि किन वजहों से चलती कार में आग लग सकती है.
आइये, अब विस्तार से जानते हैं कि चलती कार में आग क्यों लग जाती है (Why Car Catches Fire in Hindi) और इससे जुड़ी किन बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है.
कुछ दुर्घटनाओं पर इंसान का बस नहीं होता, लेकिन सड़क हादसों की एक मुख्य वजह लापरवाही मानी जाती है. चलती कार में आग लगना भी व्यक्ति की लापरवाही का नतीजा हो सकता है. आइये, नीचे क्रमवार जानते हैं चलती गाड़ी में आग लगने के क्या-क्या कारण (Why Car Catches Fire in Hindi) होते हैं –
1. तारों का गर्म होकर चिपक जाना
ऐसा देखा जाता है कि गर्मी के दौरान तापमान बढ़ने पर कार में मौजूद छोटे-छोटे तार आपस में गर्म होकर चिपक सकते हैं. वहीं, तार पर लगी रबड़ के गर्म होने पर स्पार्किंग से शॉर्ट-सर्किट का खतरा बढ़ सकता है. इससे कार में आग लग सकती है. वहीं, तारों के लूज़ कनेक्शन की वजह से भी शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे आग लगने का ख़तरा बढ़ सकता है.
2. सर्विस सेंटर न जाकर किसी भी अनट्रेंड मैकेनिक से सर्विसिंग
कई बार देखा जाता है कि फ़्री सर्विसिंग ख़त्म होने के बाद लोग अपनी गाड़ियों को किसी भी मैकेनिक के पास जाकर सर्विसिंग करवा लेते हैं. ऐसे में डर बना रहता है कि अनट्रेंड मैकेनिक से कोई ग़लती हो जाए और जिसकी वजह से गाड़ी में आग लग जाए.
3. CNG/LGP KIT ऑथराइज्ड सेंटर से न लगवाना
कार में आग लगने का एक कारण CNG/LGP KIT ऑथराइज्ड सेंटर से न लगवाना भी है. इससे किट फ़िट करते वक़्त लीकेज की समस्या हो सकती है, जिससे कार में आग सकती है.
वहीं, कंपनी द्वारा फ़िट किए गए सीएनजी किट होते हैं, उसमें सिलेंडर पर Automatic Regulator और चेकवॉल लगा होता है. वहीं, लीकेज या किसी अन्य समस्या के होने पर चेकवॉल अपने आप खुल जाता है और सिलेंटर में से गैस निकल जाती है, जिससे बड़े हादसे का जोखिम कम हो जाता है.
4. कार का खराब मेंटेनेंस
गाड़ी से होने वाली दुर्घटना से बचे रहने के लिए गाड़ी का सही मेंटेनेंस ज़रूरी है, क्योंकि Poor Maintenance की वजह से कार में आग भी लग सकती है.
5. इंजन का अधिक गर्म हो जाना
गर्मी के दौरान और कार को लंबे समय तक लगातार चलाने से इंजन ओवरहीट हो जाता है, जिससे कार में आग लगने का जोखिम बढ़ सकता है.
6. कार के डिज़ाइन में डिफ़ेक्ट
कार के डिज़ाइन में डिफ़ेक्ट भी कार में आग लगने का एक कारण हो सकता है.
ये भी पढ़ें: आग लगने की स्थिति में ये 10 Safety Tips अपनाकर आप अपनी और अपनों की जान बचा सकते हैं
7. एक्सीडेंट
Why Car Catches Fire in Hindi: कार एक्सीडेंट के कारण भी गाड़ी में आग लग (why do cars catch fire when they crash) सकती है. कई बार आपने देखा होगा कि एक्सीडेंट की वजह से गाड़ी में आग (why do cars catch fire when they crash) लग जाती है. ऐसा फ़्यूल टैंक के फटने या लीक होने से होता है या फिर अंदर शॉर्ट सर्किट.
कार में आग लग जाए तो क्या करना चाहिए – What to do When car Caught Fire in Hindi
– कार में आग लगते ही तुरंत कार से बाहर निकल कर दूर चले जाएं
– Fire Extinguisher का इस्तेमाल (Safety Tips When Car Caught Fire) करें
– बोनट खोलने से बचें
– ट्रैफ़िक पुलिस और फ़ायर डिपार्टमेंट से बात करें. ट्रैफ़िक पुलिस आपकी मदद करने के साथ-साथ आने वाली गाड़ियों को अलर्ट जारी कर देगी.
– Authorized Car Service Center से भी संपर्क करें
– गाड़ी में आग लग जाती है, तो आप गाड़ी से दूर पीछे खड़े होकर उस रास्ते पर आने वाली गाड़ियों को उधर आने से रोकें, ताकि बड़े हादसे को टाला जा सके.
– Car Insurance Provider को भी इस विषय में सूचित करें
उम्मीद करते हैं कि जानकारी आपके काम आएगी. ये आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें कमेंट में बताना न भूलें.