ब्रिटिश फ़ोटोग्राफ़र मैनसन (Manson) अपनी शानदार फ़ोटोग्राफ़ी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. वो हमेशा ही अपनी लाजवाब फ़ोटोग्राफ़ी से लोगों को चौंकाते रहते हैं. इस बार मैनसन ने अपनी फ़ोटोग्राफ़ी में दिखाया है कि कैसे आज पूरा हांगकांग (Hong Kong) कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो चुका है. दरअसल, हांगकांग शहर अपने आश्चर्यजनक दृश्यों के लिए दुनियाभर में मशहूर है. दुनिया के कई मशहूर फ़ोटोग्राफ़र और फ़िल्म मेकर्स हांगकांग की इसी ख़ूबसूरती के प्रति आकर्षित होते हैं.
ये भी पढ़ें: देखिये 100 साल से भी अधिक पुराने देश के ये 15 ऐतिहासिक स्मारक आज कितने बदल चुके हैं

दरअसल, हांगकांग का ये विस्तृत कंक्रीट निर्माण एक बेहतरीन सीमेट्रिकल और वाईव्रेंट व्यू प्रदान करता है. इसीलिए फ़ोटोग्राफ़र मैनसन (Manson) ने अपनी इन ख़ूबसूरत तस्वीरों के ज़रिए ये दिखाने की कोशिश की है कि कैसे हांगकांग (Hong Kong) बिना पेड़ पौधों के कंक्रीट का जंगल बन चुका है. नीचे दी गई इन तस्वीरों में आप ये देख सकते हैं. Why Hong Kong Is Called The Concrete Jungle.
1- पूरे शहर को कितनी खूबसूरती से डिज़ाइन किया है.

2- हांगकांग की एक बहुमंज़िली ईमारत का अद्भुत नज़ारा.

3- Hong Kong Seamen’s Union Building.

4- चलो गिन के बताओ कितने फ़्लोर की बिल्डिंग है.

Why Hong Kong Is Called The Concrete Jungle
5- ये बिल्डिंग तो ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही है.

6- पहाड़ी की चोटी पर बनी खूबसूरत सोसाइटी.

7- भारत के किसी शहर में शायद ही इतनी ऊंची बिल्डिंग हो.

8- कितना अद्भुत नज़ारा है.

Why Hong Kong Is Called The Concrete Jungle.
9- ये को ब्रिज नहीं, बल्कि एक शहर है.

10- रात के समय हांगकांग कुछ ऐसा नज़र आता है.

ये भी पढ़ें: 100 साल पुरानी इन 21 तस्वीरों में देखिये, बिना ट्रैफ़िक इन शहरों की सड़कें कितनी शांत नज़र आती थीं
11- ऐसी जगह कौन नहीं रहना चाहेगा!

12- बिल्डिंग के बीच में बने इस विंडो से आर-पार का नज़ारा दिखता हुआ.

13- वाह! क्या ख़ूबसूरत नज़ारा है.

Why Hong Kong Is Called The Concrete Jungle.
14- ये इस बहुमंज़िला ईमारत की पार्किंग है.

15- ख़ूबसूरत Sky View.

16- अलग-अलग रंगों की इमारतें.

17- बिल्डिंग के Back Side का नज़ारा.

18- चलिए कितने फ़्लोर की बिल्डिंग है गिनकर बताइये.

आपको इनमें से कौन सी बिल्डिंग का नज़ारा सबसे बेहतरीन लगा?