Why People Say Cheers: आपने नोटिस किया होगा जब भी महफ़िलों में जाम छलकते हैं तो लोग ‘चीयर्स’ (Cheers) करते हैं. साथ ही, जाम से भरे गिलास भी आपस में टकराते हैं. हो सकता है आप भी ऐसा ही करते हों. मगर कभी ऐसा करने के पीछे की वजह सोची है आपने?

Tenor

शायद नहीं. क्योंकि, ये बड़ा ही नॉर्मल है और सब करते हैं इसलिए शायद आप भी कर लेते हों. हालांकि, कोई भी चीज़ बेवजह नहीं होती. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आख़िर क्यों लोग शराब पीते वक़्त Cheers बोलकर गिलास टकराते हैं. (Why People Say Cheers)

ये भी पढ़ें: शरीर में पहुंचकर शराब ऐसा क्या उधम काटती है कि लोगों को हैंगओवर हो जाता है?

क्यों बोलते हैं Cheers?

Cheers शब्द 18 वीं शताब्दी में पुराने फ्रांसीसी शब्द ‘Chiere’ से आया है. जिसका अर्थ है ‘चेहरा या सिर’. पहले इसका इस्तेमाल लोग एक्साइटमेंट दिखाने के लिए करते थे. फिर लोगों ने ‘चीयर्स’ अपने साथियों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशी का जश्न मनाने के लिए भी इसका यूज़ करना शुरू कर दिया. मतलब है कि ख़ुशी का वक्त शुरू. ऐसे में चीयर्स बोलकर लोग अच्छे समय का जश्न एकसाथ मनाते हैं.

pexels

क्यों टकराते हैं गिलास?

गिलास टकराने की पीछे वजह अपनी पांचों इंद्रियों को शराब पीने का एहसास करवाना है. दरअसल, शराब पीते वक्त हमारी हमारी पांच इंद्रियों में से चार इंद्रियां प्रोसेस करती हैं. मतलब हम शराब से भरे गिलास को देख सकते हैं, छू सकते हैं, सूंघ सकते हैं और उसका स्वाद भी चख सकते हैं. मगर इस प्रोसेस में हमारे कान शामिल नहीं होते.

Nist

ऐसे में कान को शामिल करने के लिए भी गिलास टकराए जाते हैं ताकि कान भी इस प्रोसेस में शामिल हो. सदियों से लोग एकजुटता दिखाने के लिए चीयर्स बोलकर गिलास टकराते हैं. इससे हमारी पांचों इंद्रियां प्रक्रिया का हिस्सा बन जाती हैं.

वैसे कहा ये भी जाता है कि जर्मन रिवाज़ों में अगर गिलास टकराते हैं तो बुरी आत्माएं शराब से दूर रहती हैं, इसलिए लोग शराब पीने से पहले एविल को दूर रखने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं.