World Earth Day: प्रकृति की ख़ूबसूरती जंगलों से है और ये जंगल अपने अंदर कई रहस्य और अविश्वसनीय चीज़ों को समेटे हैं. इन जंगलों में कई तरह के पशु-पक्षी वास करते हैं साथ ही साथ कई तरह जंगली फल, फूल और सब्ज़ियां भी हमें जंगलों में मिल जाती है, लेकिन विकास की ओर बढ़ते देशों की क़ीमत अब ये जंगल बन रहे हैं. लोग इन्हें काट-काट कर आगे बढ़ रहे हैं, इमारतें, फ़ैक्ट्रियां खड़ी कर रहे हैं, जबकि इससे नुकसान सिर्फ़ हमारा होना है. मगर अभी कुछ देश ऐसे हैं, जहां जंगल अभी भी हैं और वो कई हज़ारों एकड़ ज़मीन में फैले हैं, तो कहीं बहुत कम जंगल भी हैं.
World Earth Day के मौके पर सबसे ज़्यादा और सबसे कम जंगल वाले देशों के बारे में आपको बताएंगे, जो आपको ज़रूर जानना चाहिए. 22 अप्रैल को World Earth Day मनाया जाता है.
ये भी पढ़ें: Earth Day 2021: ये 30 अद्भुत तस्वीरें बता रही हैं कि प्रकृति से बड़ा ख़िलाड़ी कोई और नहीं
World Earth Day
सबसे ज़्यादा जंगल वाले देश (Most Forest Countries)
1. रूस (Russia)
रूस, दुनिया में सबसे बड़ा वन देश है. 2015 के आंकड़ों के अनुसार, कुल वन क्षेत्र 885 मिलियन हेक्टेयर से अधिक हो गया है, जो देश के कुल क्षेत्रफल का 45% है. क्षेत्र में लकड़ी का भंडार 82 अरब घन मीटर था. अब जगंल का एरिया 81,49,300 वर्ग किलोमीटर हो गया है, जो कुल भूमि का 49.40% है.
2. कनाडा (Canada)
कनाडा के जंगल 49,16,438 वर्ग किलोमीटर में फैले हैं, जो कुल भूमि का 49.24% है.
3. ब्राज़ील (Brazil)
4. अमेरिका (America)
अमेरिका के जंगल का कुल क्षेत्रफल 32,00,950 वर्ग किलोमीटर है, जो कुल भूमि का 33.84% है.
5. चीन (China)
चीन के जंगलों का क्षेत्रफल 20,83,210 वर्ग किलोमीटर तक फैला है, जो कुल भूमि का 21.83% है.
6. ऑस्ट्रेलिया (Australia)
ऑस्ट्रेलिया के हरे-भरे जंगल 14,70,832 वर्ग किलोमीटर में फैले हैं, जो कुल भूमि का 19.90% है.
7. डेमोक्रैटिक रिपब्लिक ऑफ़ कॉन्गो (Democratic Republic of the Congo)
कॉन्गो के जंगल 11,72,704 वर्ग किलोमीटर तक फैले हैं, जो कुल भूमि का 50% है.
8. अर्जेंटीना (Argentina)
अर्जेंटीना के जंगल 9,45,336 वर्ग किलोमीटर तक फैले हैं, जो कुल भूमि का 34% है.
9. इंडोनेशिया (Indonesia)
इंडोनेशिया के जंगल 8,84,950 वर्ग किलोमीटर तक फैले हैं, जो कुल भूमि का 46.46% है.
10. भारत (India)
भारत में दिन पर दिन जंगलों को बढ़ावा देने की मुहीम चलती रहती है, यहां के जंगल 8,02,088 वर्ग किलोमीटर में फैले हैं, जो कुल भूमि का 23.68% है. पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ मुहीम के तहत पर्यावरण को हरा-भरा करने के प्रयास होते रहते हैं क्योंकि जब हम प्रकृति को बचाएंगे तभी तो ख़ुद भी बच पाएंगे.
Organic Harvest इस ओर एक ऑर्गेनिक क़दम बढ़ाती हुई स्किन एंड हेल्थ केयर वेबसाइट है, इनके प्रोडक्ट ऑर्गेनिक हैं, क्योंकि इनके ब्रांड का लक्ष्य ऐसे उत्पादों को तैयार करना है, जो पूरी तरह से ऑर्गेनिक, सुरक्षित और लंबे समय तक उनका असर रहे. इन प्रोडक्ट्स को उन पौधों से बनाया जाता है, जिनकी खेती में ख़तरनाक रासायनिक उर्वरकों, जड़ी-बूटियों या कीटनाशक नहीं डाले जाते हैं.
सबसे कम जंगल वाले देश (Least Forest Countries)
1. एशिया (Asia)
दुनिया का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया दूसरा सबसे कम वनाच्छादित महाद्वीप है, जिसमें लगभग 593 हेक्टेयर वन क्षेत्र है.
2. मोनाको (Monaco)
सबसे घनी आबादी वाला देश मोनाको में प्रति वर्ग किलोमीटर 21,158 लोग बसे हैं, लेकिन ये देश 0% वन वाला देश है. नाउरू में भी कोई वन आवरण नहीं है.
3. किरिबाती (Kiribati)
किरिबाती में 2% वन क्षेत्र है.
4. बांग्लादेश (Bangladesh)
बांग्लादेश सबसे कम वन वाले देशों में से एक है. एशियाई विकास बैंक, 2016 के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश में देश के कुल क्षेत्रफल का 11.2 प्रतिशत वन क्षेत्र है, जो भारत, मंगोलिया और पाकिस्तान में सबसे कम वन वाला देश है.
5. पाकिस्तान (Pakistan)
पाकिस्तान में केवल देश के कुल भूमि का 1.9 % एरिया ही वन आच्छादित है. खाद्य और कृषि संगठन के अनुसार, देश ने 1990 और 2010 के बीच 8,40,000 हेक्टेयर वन क्षेत्र खो दिया और वनों के नुकसान की दर 42,000 हेक्टेयर प्रति वर्ष है.
6. मध्य एशिया (Central Asia)
मध्य एशिया के उज़्बेकिस्तान (Uzbekistan) में 8%, तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) में 9%, किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में 7%, ताजिकिस्तान (Tajikistan) में 3% और कज़ाकिस्तान (Kazakhstan) में 1% वन क्षेत्र हैं.
7. दक्षिण एशिया (South Asia)
दक्षिण एशिया में अफ़ग़ानिस्तान (Afghanistan) में 2%, मॉलदीव्स (Maldives) में केवल 3% और पाकिस्तान (Pakistan) में 5% से भी कम क्षेत्र है.
8. 0% वाले वन क्षेत्र
क़तर (Qatar), इजिप्ट (Egypt), लीबिया (Libya), नाउरू (Nauru), आइसलैंड (Iceland), कुवैत (Kuwait), अलजीरिया (Algeria) और सउदी अरब (Saudi Arabia) तक कई देश हैं, जो 0% वन क्षेत्र वाले देश हैं.
पूरी दुनिया में कम और ज़्यादा दोनों जंगल वाले देश हैं, लेकिन हमें जगंलों को कम होने से बचाना होगा. ये हर एक इंसान का फ़र्ज़ है कि वो पर्यावरण (World Earth Day) को बचाए जैसे Organic Harvest ब्रांड अपने ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स के ज़रिए कर रहे हैं. इनकी मुहीम है कि ये 2025 तक इतने लाख पेड़ लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा बना देंगे.